Reliance Jio की 5G सर्विस को ऑफिशियली पेश कर दिया गया है. Jio की 5G सर्विस को सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेश किया जाएगा. इन मेट्रो शहरों में Jio की 5G सर्विस दिवाली 2022 तक मिलेगी. इसके साथ कंपनी ने कहा है कि ये JioAirFiber भी लॉन्च कर रही है.
क्या है JioAirFiber?
JioAirFiber से काफी कुछ बदल जाएगा. ये आपके IPL मैच देखने का भी अंदाज भी बदल देगा. ये एक डिवाइस है जिससे यूजर्स बिना वायर के भी फाइबर-जैसी डेटा स्पीड को एंजॉय कर सकते हैं. इसके जरिए यूजर अपने घर पर Wi-Fi हॉटस्पॉट क्रिएट कर सकते हैं.
Jio 5G कनेक्टिविटी को JioAirFiber के जरिए और भी बढ़ाना चाहता है. AGM के दौरान आकाश अंबानी ने कहा कि सिंगल डिवाइस JioAirFiber यूज करने में काफी आसान होगा. इससे होम या ऑफिस को गीगाबिट्स-स्पीड इंटनेट दी जाएगी.
JioAirFiber के जरिए लाखों घरों और ऑफिस को अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड से काफी कम समय में कनेक्ट किया जा सकता है. उन्होंने आगे बताया कि इससे भारत फिक्स ब्रॉडबैंड में भी टॉप-10 देशों में पहुंच सकता है.
प्लान्स के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं
Jio ने इसकी कैपिबिलिटी के बारे में भी दिखाया. इसमें लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्राम को बिना किसी लैग के डिवाइस पर देखा जा सकता है. कंपनी ने इसके अलावा Cloud PC को भी लॉन्च किया है. इस पतले से डिवाइस को कंपनी ने वर्चुअल पीसी कहा है.
हालांकि, इसके फंक्शन को लेकर पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. इसके अलावा अभी कंपनी ने Jio 5G प्लान्स के बारे में भी जानकारी नहीं दी है. JioAirFiber की कीमत को लेकर भी अभी कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं आया है. कंपनी ने कहा है कि दिसंबर 2023 तक वो भारत के सभी शहरों में 5G कनेक्टिविटी पहुंचा देगी.