scorecardresearch
 

अब WhatsApp से घर मंगवाएं आटा-चावल और दूसरे ग्रोसरी के सामान, Jio की नई सर्विस लॉन्च

अब WhatsApp के जरिए भी ग्रोसरी आइटम्स मंगवा सकते हैं. इसकी तैयारी Jio ने कर ली है. JioMart यूजर्स को WhatsApp के जरिए ग्रोसरी आइटम्स मंगवाने के लिए केवल एक मैसेज भेजना होगा. इसके बाद वो प्रोडक्ट ऐड करने से लेकर पेमेंट करने तक का काम वॉट्सऐप पर भी कर पाएंगे. जानें इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Jiomart on WhatsApp
Jiomart on WhatsApp

AGM 2022 में Reliance ने Jio 5G सर्विस, Jio Phone 5G और दूसरे चीजों की घोषणा की. कंपनी ने इसमें WhatsApp पर पहले एंड-टू-एंड शॉपिंग एक्सपीरिएंस की भी की घोषणा की. इससे कंज्यूमर्स WhatsApp चैट के जरिए सीधे JioMart से खरीदारी कर सकते हैं. 

Advertisement

इस सर्विस से यूजर्स JioMart पर सीधे ग्रोसरी कैटलॉग को ब्राउज कर सकते हैं. इसके अलावा वो कार्ट में आइटम भी ऐड कर सकते हैं. इतना ही नहीं यूजर्स सभी खरीदारी के लिए पेमेंट भी पूरा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें वॉट्सऐप चैट को बंद करने की जरूरत नहीं होगी. 

'Hi' लिखकर भेजना होगा वॉट्सऐप मैसेज

इस सर्विस को यूज करने के लिए यूजर्स को केवल 'Hi' लिखकर JioMart  नंबर पर WhatsApp मैसेज भेजना होगा. इसके बाद आपको कई ऑप्शन्स दिखाए जाएंगे जिनमें से आप अपनी कैटेगरी को सेलेक्ट करके आगे बढ़ सकते हैं. 

इसके लिए कंपनी ने फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के साथ पार्टनरशिप की है. इस मौके पर मेटा के फाउंडर और सीईओ Mark Zuckerberg ने कहा कि भारत में JioMart के साथ पार्टनरशिप करके वो प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है. 

Advertisement

उन्होंने ये बताया कि ये पहला एंड-टू-एंड शॉपिंग एक्सपीरिएंस वॉट्सऐप पर होगा. लोग JioMart से ग्रोसरी आइटम्स को सीधे चैट से खरीद सकते हैं. अब बिजनेस मैसेजिंग का समय आ गया है. इसमें रियल चैट-बेस्ड एक्सपीरिएंस उपलब्ध करवाने की जरूरत है. 

आपको बता दें कि इस इवेंट में Jio 5G सर्विस को भी पेश किया गया. कंपनी ने कहा कि इस साल दिवाली तक Jio 5G सर्विस को पेश कर दिया जाएगा. हालांकि, अभी केवल मेट्रो सिटी में ही इसे लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद बाकी के शहरों में अगले साल दिसंबर तक इसे जारी कर दिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement