scorecardresearch
 

Jio World Convention Centre: Reliance ने लॉन्च किया देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर, जानें खासियत

Jio World Centre ओपन करने का ऐलान Reliance Industries ने कर दिया है. इसे मुंबई में खोला जाएगा. शुरुआत में Dhirubhai Ambani Square, म्यूजिकल Fountain of Joy और Jio World Convention Centre को लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
X
Jio World Centre
Jio World Centre
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई में खोला गया Jio World Centre
  • 18.5 एकड़ इलाके में फैला है ये सेंटर

Reliance Industries ने देश के सबसे बड़े डेस्टिनेशन सेंटर Jio World Centre को ओपन करने की घोषणा की है. Jio World Centre 18.5 एकड़ में फैला हुआ है. इसे मुंबई के कमर्शियल सेंटर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खोला गया है. 

Advertisement

Jio World Centre को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसमें एक कल्चरल सेंटर, एक म्यूजिकल फाउंटेन, एक अपस्केल रिटेल एक्सपीरियंस, कैफे का सेलेक्शन और फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट्स, सर्विस्ड अपार्टमेंट्स और ऑफिस और एक कनवेंशन फैसिलिटी दी जाएगी.

सेंटर के विजन पर बात करते हुए नीता अंबानी ने कहा है कि Jio World Centre गौरवशाली राष्ट्र और नए भारत का एस्पिरेशन है. उन्होंने आगे बताया कि Jio World Centre में सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर से लेकर कल्चरल एक्सपीरियंस और डाइनिंग फैसिलिटी मिलेगी. इसे मुंबई में सेट किया गया है जहां भारत के लिए नए चैप्टर को लिखेंगे. 

शुरुआत में Dhirubhai Ambani Square, म्यूजिकल Fountain of Joy और Jio World Convention Centre को लॉन्च किया जाएगा. Jio World Centre में फेज वाइज ओपनिंग इस साल और अगले साल तक होगी. 

Dhirubhai Ambani Square एक फ्री-एंट्री और ओपन पब्लिक स्पेस है. Dhirubhai Ambani Square को Fountain of Joy के पास सेंटर किया गया है. फाउंटेन में आठ फायर शूटर्स, 392- वॉटर जेट्स और 600 से ज्यादा LED लाइट्स लगाए गए हैं. 

Advertisement

म्यूजिकल फाउंटेन को लेकर नीता अंबानी ने कहा कि काफी गर्व के साथ हम धीरूभाई अंबानी स्क्वायर और वर्ल्ड क्लास फाउंटेन ऑफ जॉय को मुंबई के लोगों को डेडिकेट कर रहे हैं. ये एक नया और आइकोनिक पब्लिक स्पेस होगा. 

Advertisement
Advertisement