Cyber Crime का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को बड़े ही अनोखे तरीके से फंसाया और उसकी जिंदगी भर की कमाई उड़ा ली. दरअसल, अलीगढ़ में रहने वाले इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर के बैंक अकाउंट से उनकी रिटायरमेंट की रकम उड़ा ली है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
दरअसल, पुलिस कंप्लेंट के मुताबिक, इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर से रिटायर हो चुके राकेश चंद्रा अचानक एक साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट से टोटल 29 लाख रुपये उड़ा लिए.
पुलिस कंप्लेंट में चंद्रा ने बताया है कि उनके पास 8 दिसंबर को एक व्यक्ति का कॉल आया. उसने बताया कि वह लखनऊ ट्रेजरी से बोल रहा है. उसने अपना नाम कुलदीप बताया और उसने बैंक डिटेल्स मांगी. ऑफिसर ने कॉल करने वाले की बातों पर भरोसा किया और फोन कॉल पर उसे बैंक डिटेल्स आदि शेयर कर दी.
ये भी पढ़ेंः 'Hello...मैं बिजली विभाग का एसडीओ बोल रहा हूं', फिर महिला को लग गया 7 लाख का चूना
इसके बाद ऑफिसर को पता चला कि वह साइबर फ्रॉड के जाल में फंस गया. इसके बाद उसने तुरंत कॉल डिसकनेक्ट की और फिर बैंक में कॉल की और बैंक अकाउंट फ्रीज करने को कहा.
कुछ दिनों के बाद उसने बैंक अकाउ्ंट पर ध्यान दिया, तो उसे पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से कई लाख रुपये गायब हो गए हैं. इसके बाद विक्टिम ने बैंक कर्मचारी को भी इस साइबर फ्रॉड में शामिल बताया.
ये भी पढ़ेंः Whatsapp कॉल के जरिए करोड़ों की धोखाधड़ी, पुलिस की जाल में ऐसे फंसे शातिर ठग
साइबर फ्रॉड से सेफ्टी के लिए जरूरी है कि अनजान नंबर से आने वाली किसी भी कॉल पर आंख बंद करके यकीन ना करें. साथ ही किसी के साथ बैंक डिटेल्स, बैंक अकाउंट लॉगइन डिटेल्स और OTP आदि शेयर ना करें.