scorecardresearch
 

Jio TV OS का ऐलान, मिलेंगे 860 टीवी चैनल्स, AI का भी सपोर्ट देगी कंपनी

RIL AGM 2024 Highlights: रिलायंस ने अपनी ऐनुअल जनरल मीटिंग में कई बड़े ऐलान किया है. कंपनी ने शुरुआत से ही फोकस AI पर रखा. हालांकि, इसी बीच कंपनी ने Jio TV OS को लॉन्च किया है. पिछले कुछ वक्त से ये ऑपरेटिंग सिस्टम चर्चा में था. कंपनी ने इसे सेट-टॉप बॉक्स में लॉन्च किया है. इसमें AI फीचर्स भी जोड़े गए हैं.

Advertisement
X
Jio ने किए कई बड़े ऐलान
Jio ने किए कई बड़े ऐलान

RIL AGM 2024: Reliance ने अपनी AGM में कई बड़े ऐलान किए हैं. कंपनी ने इसमें Jio के तहत कई बड़ी घोषणाएं की है. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने Jio AI से जुड़ी कई नई सर्विसेस को लॉन्च किया है, जिसमें Jio AI Cloud प्रमुख है. वहीं आकाश अंबानी ने JioTV OS को लॉन्च किया है. 

Advertisement

इस ऑपरेटिंग सिस्टम की चर्चा पिछले कुछ समय से चल रही थी. कयास थे कि कंपनी इसे इंटरप्राइसेस के लिए लॉन्च कर सकती है, जिससे घरेलू प्लेयर्स को फायदा मिल सकता है. हालांकि, कंपनी ने इसे सेट-टॉप बॉक्स में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

क्या है Jio TV OS? 

जियो टीवी OS हमें जल्द ही देखने को मिलेंगे. कंपनी ने इसे सेट-टॉप बॉक्स में लॉन्च किया है. यानी आपको ये अलग से टीवी पर फिलहाल देखने को नहीं मिलेगा, जिसकी चर्चा हो रही थी. इसके साथ ही कंपनी ने Jio App Store का भी ऐलान किया है. कंपनी ने इसके साथ ही दूसरे फीचर्स का भी ऐलान किया है. 

यह भी पढ़ें: Jio का नया प्लान लॉन्च, एक रिचार्ज में मिलेगा 12 OTT का एक्सेस

कंपनी ने Jio TV+ को लेकर काफी जानकारी दी है. पिछले दिनों कंपनी ने Jio TV+ को लॉन्च किया है, जो एक डेडिकेटेड ऐप है. पहले ये सर्विस सिर्फ Jio Set-Top बॉक्स पर ही उपलब्ध थी. अब यूजर्स Jio TV+ ऐप को ऐप स्टोर से डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं. 

Advertisement

JioTV+ पर यूजर्स को 860 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स मिलेंगे. इसके अलावा कंपनी Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar समेत दूसरे प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस देगी. कंपनी का कहना है कि यूजर्स पहले के मुकाबले ज्यादा फास्ट स्पीड से ऐप स्विच कर पाएंगे. 

इस प्लेटफॉर्म पर आपको तमाम OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस एक जगह पर मिल जाएगा. इसके साथ ही आपको लाइव चैनल्स मिलेंगे. आप इन चैनल्स को आसानी से स्विच भी कर सकेंगे. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस पर वॉच पार्टी जैसे फीचर मिलेंगे, जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों के साथ दूर बैठकर भी किसी शो या मूवी को इन्जॉय कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज, 3 महीने तक मिलेगी अनलिमिटेड कॉल, डेटा और काफी कुछ

जियो ने दूसरी सर्विसेस की लॉन्च

इसके साथ ही AI का सपोर्ट भी जियो देगा. इसकी मदद से चैनल स्विच करने से वॉल्यूम कंट्रोल करना तक आसान होगा. जियो इसमें Hello Jio वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट जोड़ेगी. कंपनी ने Jio Cloud AI का ऐलान किया है, जिसके तहत कंपनी 100 GB का डेटा फ्री दे रही है. Jio AI Cloud Welcome ऑफर दीवाली पर लॉन्च होगा. इसके साथ ही कंपनी ने जियो फोन कॉल AI को लॉन्च किया है. 

इसके तहत यूजर्स जियो कॉल का इस्तेमाल करके अपनी कॉल को ऑटोमेटिक रिकॉर्ड कर पाएंगे. इन कॉल्स को जियो कॉल AI की मदद से ट्रांसक्राइब किया जा सकेगा. कंपनी ने अपने पूरे इवेंट में AI पर काफी ज्यादा फोकस किया है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement