Online Scam के कई मामले इन दिनों देखने को मिल रहे हैं. वर्क फ्रॉम होम से लेकर KYC और पेमेंट के नाम पर स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए तमाम तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. अब स्कैमर्स लोगों को प्यार का झांसा देकर ठगने का काम कर रहे हैं. इस तरह के स्कैम को Romance Scam कहते हैं.
इसका एक नया मामला सामने आया है. हाल में एक स्कैमर ने Bumble ऐप का यूज करके एक महिला को टार्गेट किया है. स्कैमर ने 1 लाख रुपये की ठगी की है. फ्रॉडस्टर्स ने 35 साल की एक PhD स्कॉलर को टार्गेट किया है. महिला Council of Scientific & Industrial Research (CSIR)-IMTech में काम करती है.
पीड़िता ने बताया कि वो Bumble ऐप के जरिए डॉ. अयान कुमार जॉर्ज के संपर्क में आयी थी. दोनों के बीच सितंबर महीने में संपर्क हुआ था. अयान ने खुद को UK बेस्ड डॉक्टर बताया था. दोनों ने bumble के बाद वॉट्सऐप पर अपनी बातचीत शुरू की और ये सिलसिला लगातार चलता रहा.
ये भी पढ़ें- कितना सेफ है Incognito Mode? क्या कोई चेक कर सकता है आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री?
एक दिन जॉर्ज ने महिला को कॉल किया और बताया कि वो अपनी मां के साथ 28 सितंबर को दिल्ली आ रहा है. इसके बाद एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को कस्टम ऑफिसर बताया. उस फेक अधिकारी ने बताया की जॉर्ज को 1 लाख पाउंड के साथ पाया गया है, जो अवैध ढंग से लाए गए हैं.
इसके बाद महिला अधिकारिक ने पीड़िता से 68,500 रुपये का भुगतान एक अकाउंट में करने के लिए कहा. कंफ्यूज और परेशान महिला ने वैसा ही किया जैसा स्कैमर्स ने उससे करने लिए कहा था. इसके बाद एक और महिला ने उसे फोन किया और बताया कि पाउंड की वैल्यू काफी ज्यादा है. उसने फिर 3 लाख रुपये की डिमांड की.
इतनी बड़ी रकम का नाम सुनकर महिला को थोड़ी हिचकिचाहट हुई, लेकिन स्कैमर्स ने डॉ. जॉर्ज को फोन दिया, जिसने पीड़िता को पैसे देने के लिए मनाया. हालांकि, महिला ने पूरे 3 लाख रुपये ट्रांसफर नहीं किए.
पुलिस की मानें, तो पीड़िता ने बताया कि वो केवल 1 लाख रुपये ही ट्रांसफर कर सकती है और 68,500 रुपये उसने पहले ही ट्रांसफर कर दिए हैं. इसके बाद पीड़िता ने फेक कस्टम ऑफिसर के बताए एक और अकाउट में 30 हजार रुपये ट्रांसफर किए.
हालांकि, कुछ ही वक्त में पीड़िता को अपने साथ हुई स्कैम का पता चल गया. इसके बाद पीड़िता ने डेटिंग ऐप को डिलीट भी कर दिया, लेकिन स्कैमर अलग-अलग नंबर से वॉट्सऐप कॉल करता रहा. महिला ने इस मामले में 98,500 रुपये की ठगी का केस दर्ज कराया है.