scorecardresearch
 

Google पर लगा भारी जुर्माना, YouTube पर आ रहे थे ऐसे वीडियो

रूस की एक अदालत ने Google पर जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना करीब 36 लाख रुपये का है. रूस में YouTube कुछ ऐसे वीडियो होस्ट कर रहा था, जिसमें रूसी सैनिकों को सरेंडर करने के निर्देश दिए गे थे. Google ने रूस द्वारा लगाए जाने वाले जुर्माने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Google
Google

रूस की एक अदालत ने Google पर 3.8 मिलियन रूबल का जुर्माना लगाया है, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो यह करीब 36 लाख रुपये होगी. रूस में YouTube कुछ ऐसे वीडियो होस्ट कर रहा था, जिसमें रूसी सैनिकों को सरेंडर करने के निर्देश दिए गए थे. यह जानकारी खुद रूस की समाचार एजेंसी TASS ने शेयर की है.  Google ने रूस द्वारा लगाए जाने वाले जुर्माने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

Advertisement

विदेशी टेक कंपनियों की रूस मॉनिटरिंग कर रहा है और जिन्हें वह गैर कानूनी कंटेंट मानता है उसको प्लेटफॉर्म से रिमूव भी करने के आदेश दे रहा है. इसमें यूक्रेन युद्ध से संबंधित फेक जानकारी भी शामिल है. 

रूस और पश्चिमी देशों की टेक कंपनियों के बीच टकराव 

YouTube अब उन प्रमुख विदेशी प्लेटफॉर्म में से एक है, जो अभी भी रूस में उपलब्ध हैं. लंबे समय से रूस और पश्चिमी देश की टेक्नोलॉजी कंपनियों के बीच तनाव जारी है और Google पर लगने वाला यह जुर्माना उस तनाव को बढ़ा देता है. 

यह भी पढ़ें: Flipkart पर शुरू हुई नई सेल, सस्ते में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन्स

रूस के सरकारी अधिकारियों पर भी उठे सवाल 

बताते चलें कि रूस ने उन दावों का भी खंडन किया है, जिसमें बताया कि रूस के अधिकारी एक प्लानिंग के तहत YouTube पर पाबंदियां लगाना चाहते हैं ताकि रूस के राष्ट्रपति और उनके प्रशासन की आलोचना सभी लोगों तक ना पहुंच सके. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा Google Pixel 9, Flipkart पर ऑफर

रूस के राष्ट्रपति भी लगा चुके हैं गंभीर आरोप 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिसंबर में Google पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि Google पर अमेरिकी सरकार के राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ा रहा है. हालांकि अभी तक Google की तरफ से इस फाइन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement