रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो चुका है. रूस के सैनिक और हथियारों से लैस गाड़ियां यूक्रेन की सीमा में घुस आई हैं. Twitter समेत दूसरे सोशल मीडिया पर कई अकाउंट्स Donbas और Luhansk के फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स रूस के हेलीकॉप्टर और टैंक्स की तस्वीर शेयर कर रहे हैं, जो यूक्रेन की सीमा में दाखिल हो रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसे Twitter यूजर्स के अकाउंट को सस्पेंड किया गया है, जो सोशल मीडिया पर यूक्रेन की स्थिति और रूस के हमले की फोटोज और वीडियो को शेयर कर रहे थे.
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे रिसर्चर्स के अकाउंट को बिना किसी कारण के सस्पेंड किया गया है. इन रिसर्चर्स के अकाउंट open-source intelligence या OSINT के नाम से जानते हैं, जो सोशल मीडिया से मिली प्राइमरी डिटेल्स शेयर करते हैं.
22 फरवरी की रात Kyle Glen नाम के यूजर का Twitter अकाउंट 12 घंटे के लिए सस्पेंड कर दिया गया. इसकी जानकारी Kyle Glen ने अपने ट्विटर अकाउंट रिस्टोर होने के बाद दी है. वहीं सिक्योरिटी एनालिस्ट Oliver Alexander ने भी दावा किया है कि उनके अकाउंट को 24 घंटे में दो बार लॉक किया गया है.
Neurone Intelligence और Notícias e Guerras नाम के दो अन्य अकाउंट्स पर भी इसका प्रभाव पड़ा है. Alexander ने एक ट्वीट में स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि उनके अकाउंट को Twitter के नियम तोड़ने की वजह से लॉक किया गया है. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि उन्होंने कौन सा नियम तोड़ा है. रिसर्चर्स का मानना है कि बड़ी संख्या में इन अकाउंट्स के सस्पेंशन की वजह मास रिपोर्टिंग है.
Twitter की स्पोकपर्सन Elizabeth Busby ने कहा है कि इन अकाउंट्स के खिलाफ एरर की वजह से एक्शन लिया गया है और यह को-ऑर्डिनेटेड कैंपेन का हिस्सा नहीं है. उन्होंने बताया, 'हम अपनी पॉलिसी का उल्लंघन करने वालों की मॉनिटरिंग करते रहते हैं और कई एरर पाए जाने पर अकाउंट्स के खिलाफ एक्शन लिया जाता है.' रिपोर्ट की मानें तो Busby ने बताया है कि इन अकाउंट्स को ट्विटर की 'Synthetic and manipulated media policy' के चलते बैन किया गया है, जो गलत जानकारी शेयर करने के लिए लागू होती है.