scorecardresearch
 

Russia कर रहा अटैक, इधर Twitter पर 'Meme' शेयर कर रहा Ukraine

Russia Ukraine News: रूस ने Ukraine पर हमला कर दिया है. इधर यूक्रेन ट्विटर पर रूस के खिलाफ पोस्ट शेयर कर रहा है. यूक्रेन ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin और Adolf Hitler हैं.

Advertisement
X
Ukraine
Ukraine
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस ने किया Ukraine पर हमला
  • Ukraine शेयर कर रहा 'Meme'
  • कहा- ये हमारी और आपकी हकीकत है

रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. महीने भर से दोनों देश की सेनाएं एक दूसरे के सामने थीं और आखिरकार जंग की शुरुआत हो गई. एक तरफ जहां रूस यूक्रेन पर सैन्य हमले कर रहा है, वहीं देश को कमजोर करने के लिए इस पर लगातार साइबर अटैक भी किए जा रहे हैं.

Advertisement

रूस के हमलों पर यूक्रेन न सिर्फ जंग के मैदान में बल्कि सोशल मीडिया पर भी जवाब दे रहा है. यूक्रेन ने अपने आधकारिक ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की है, जो पहली नजर में आपको मीम लगेगी, लेकिन इसे ध्यान से देखेंगे तो आपको इतिहास में लड़ी जंग के जख्म नजर आएंगे.

यूक्रेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल @Ukraine से रूस के राष्ट्रपति और Adolf Hitler की एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर के साथ यूक्रेन ने लिखा है कि इसमें Meme न समझे, बल्कि ये हमारी और आपकी हकीकत है. 

पहले भी शेयर किए हैं ऐसे पोस्ट

इससे पहले यूक्रेन ने साल 2021 में भी एक ट्वीट किया था. 7 दिसंबर 2021 को किए गए एक ट्वीट में यूक्रेन ने रूस की तुलना सिरदर्द से की थी. बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच जंग सिर्फ जमीन और आसान में ही नहीं बल्कि साइबर वर्ल्ड में भी चल रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो यूक्रेन में सैकड़ों कम्प्यूटर पर साइबर अटैक हुआ है, जिसका जिम्मेदार रूस को बताया जा रहा है. हालांकि, रूस ने इन आरोपों से इनकार किया है.

Advertisement

सॉफ्टवेयर से किया हमला

यूक्रेन में सैकड़ों कम्प्यूटर में एक खतरनाक सॉफ्टवेयर पाया गया है. साइबर सिक्योरिटी फर्म ESTE की मानें तो इस सॉफ्टवेयर ने बड़ी संख्या में कम्प्यूटर पर हमला किया है. ट्विटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, डेटा मिटाने वाले इस सॉफ्टवेयर को यूक्रेन की कई मशीनों में इंस्टॉल किया गया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो इस अटैक की तैयारी कई महीनों से की जा रही थी. बता दें कि यूक्रेन ने रूस की वजह से अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. यूक्रेन को डर है कि रूस उनके यहां आने वाली फ्लाइट्स को निशाना बना सकता है.

Advertisement
Advertisement