Ukraine और रूस के बीच चल रही जंग में Elon Musk खुलकर यूक्रेन के साथ खड़े हैं. इंटरनेट कनेक्टिविटी को लेकर वह लगातार काम कर रहे हैं. Ukraine के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) ने SpaceX के CEO Elon Musk से बातचीत की है और ट्वीट कर जानकारी दी है कि यूक्रेन को अगले हफ्ते Starlink satellite internet terminals के नए बैच मिलेंगे.
इस बात की जानकारी वोलोडिमिर जेलेंस्की ने Twitter पर दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया, 'Elon Musk से बाच हुई है. यूक्रेन को सपोर्ट के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं.' बता दें कि गुरुवार को Elon Musk ने बताया था कि Starlink एक मात्र नॉन-रूसी कम्यूनिकेशन सिस्टम है, जो जंग की स्थिति में यूक्रेन के कुछ हिस्सों में काम कर रहा है. वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया अगले हफ्ते बर्बाद हुए शहरों के लिए हमें Starlink सिस्टम का एक और बैच मिलेगा.
इसके साथ ही दोनों के बीच स्पेस प्रोजेक्ट को लेकर भी बातचीत हुई है. वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया कि वह इस बारे में बाद में बात करेंगे. बता दें कि Elon Musk लगातार यूक्रेन में इंटरनेट मुहैया कराने में मदद कर रहे हैं. इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए वह पहले भी Starlink टर्मिनल का एक बैच भेज चुके हैं. 3 मार्च को उन्होंने SpaceX को भी यूक्रेन की मदद लगाया था.
इसकी जानकारी खुद Elon Musk ने Twitter पर दी थी. एक यूजर को रिप्लाई करते हुए उन्होंने बताया था, 'यूक्रेन में आम लोगों को इंटरनेट की अजीब दिक्कत हो रही है. शायद ऐसा बुरे मौसम की वजह से हो रहा है? इसलिए SpaceX इसे ठीक करने में मदद कर रहा है.' इससे पहले यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने ट्विटर पर Elon Musk से मदद मांगी थी.
इसके बाद Elon Musk ने Starlink टर्मिनल्स को मदद के लिए भेजा था. Mykhailo Fedorov ने ट्विटर पर Starlink टर्मिनल्स के फोटो शेयर की थी. साथ ही उन्होंने Musk का शुक्रिया भी अदा किया था. बता दें कि इस युद्ध में इंटरनेट और टेक कंपनियां एक प्रमुख रोल प्ले कर रही हैं. हाल में ही Cogent Communication ने रूस में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी है. यह दुनिया के सबसे बड़ी इंटरनेट प्रोवाइडर्स में से एक है.