scorecardresearch
 

रूस-यूक्रेन युद्ध में Facebook और Google भी हैं शामिल, बड़ा है टेक कंपनियों का रोल

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्ध में Facebook (Meta) और Google भी शामिल हो गए हैं. रूस टेक कंपनियों पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. आइए जानते हैं अब तक टेक कंपनियों ने इस लड़ाई में क्या-क्या किया.

Advertisement
X
Social Media
Social Media
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस ने Twitter और Facebook पर लगाई पाबंदी
  • Google ने भी लिए कई बड़े फैसले
  • इस लड़ाई में क्या होगा टेक कंपनियों का रोल?

रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू हो गई है. एक जंग रूस और टेक कंपनियों के बीच भी चल रही है. जहां टेक कंपनियां रूस और रूसी मीडिया पर तरह-तरह की पाबंदियां लगा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ रूस भी लगातार टेक कंपनियों पर हमला कर रहा है. रूस ने Facebook, Twitter समेत दूसरी कंपनियों पर कई तरह से लगाम कसने की कोशिश की है.

Advertisement

Ukraine ने मांगी Elon Musk से मदद

रूस और यूक्रेने के बीच चल रही जंग में कई जगहों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है. ऐसे में यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने SpaceX के सीईओ Elon Musk से मदद मांगी. यूक्रेन की मदद के लिए Elon Musk सामने आए और उन्होंने यूक्रेन में अपनी Starlink के जरिए इंटरनेट की सर्विस मुहैया कराई है.

Facebook और Google हुए शामिल

Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने और Google (Alphabet inc.) ने रूसी मीडिया पर पाबंदियां लगाई हैं. इसके जवाब में रूस ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को Facebook का एक्सेस सीमित (पार्शियली) कर दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो यह कदम रूस की बात न मानने पर उठाया गया है. दरअसल, रूस ने Meta ने सरकारी मीडिया आउटलेट्स के फैक्ट चेक पर रोक लगाने के लिए क्या था. 

Advertisement

Twitter पर हुआ असर

कुछ ऐसा ही Twitter के साथ भी हुआ है. Twitter ने पिछले हफ्ते शनिवार को बताया कि उनकी सर्विस को कई रूसी यूजर्स के लिए रोक दिया गया है. Facebook पर इमेज और वीडियो की लोड स्पीड स्लो हो गई है. यूजर्स की मानें तो Facebook Messenger लोड होने में काफी वक्त ले रहा है और इसके बाद भी पूरी तरह से लोड नहीं हो पा रहा है. 

कई रूसी वेबसाइट भी हुई शिकार

हाल में दिनों में रूस में कई सरकारी वेबसाइट भी आउटेज का शिकार हुई हैं. रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग का असर मुख्य सोशल मीडिया, वीडियो और लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर पड़ रहा है. वहीं यूक्रेन के अधिकारी भी टेक कंपनियों पर लगातार दबाव बढ़ा रहे हैं. यूक्रेन के अधिकारी टेक कंपनियों से उनके प्लेटफॉर्म से रूसी यूजर्स को रिमूव करने के लिए कह रहे हैं, जिससे 'गलत न्यूज' को रोका जा सके.

YouTube ने रोकी कमाई

पिछले हफ्ते YouTube ने भी रूसी मीडिया की कमाई पर रोक लगा दी है. वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने ऐड्स के जरिए होने वाली कमाई को रोक दिया गया है. इसमें RT समेत अन्य रूसी मीडिया भी शामिल हैं. वहीं गूगल ने RT App के यूक्रेन की सीमा में डाउनलोडिंग पर रोक लगा दी है. इसके अलावा यूक्रेन में Google Maps का लाइव ट्रैफिक फीचर भी बंद कर दिया गया है. 

Advertisement

यूक्रेन और रूस के युद्ध में टेक कंपनियों की अहम भूमिका हो सकती है. जिस तरह से रूस का टकराव यूक्रेन के साथ-साथ टेक कंपनियों से बढ़ता जा रहा है, रूस पर भी इसका असर पड़ेगा. हाल में ही यूक्रेन ने भी रूस पर हमला करने के लिए IT Army का ऐलान किया है, जिसका टार्गेट रूस की सरकार की प्रमुख वेबसाइट्स हैं.

 

Advertisement
Advertisement