रूस और Ukraine की जंग में टेक कंपनियां भी शामिल हो गई हैं. Twitter ने शनिवार को जानकारी दी है कि रूस में Twitter का एक्सेस कई यूजर्स के लिए रोक दिया गया है .शुक्रवार को रूस ने कहा था कि वह Meta प्लेटफॉर्म Facebook के एक्सेस का आंशिक रूप से सीमित कर रहा है. रूस ने Facebook पर सेंसरिंग का आरोप लगाया है.
Twitter ने कहा है कि वह अपनी सर्विस को सेफ और एक्सेसबल बनाए रखने पर काम कर रहा है. हालाकि, Twitter ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि रूस ने उनसे किसी कार्रवाई को लेकर बातचीत की है या नहीं. इंटरनेट ब्लॉकेज ऑब्जर्वेटरी NetBlocks की रिपोर्ट की मानें तो Twitter को प्रमुख नेटवर्स पर ब्लॉक किया गया है.
शनिवार को आई अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया था कि Twitter की स्पीड कम हो गई है और Tweet सेंड करने में दिक्कत हो रही है. रूस पर बड़ी टेक कंपनियों और इंटरनेट को कंट्रोल करने का आरोप लगता रहा है. पिछले साल भी रूस ने Twitter की स्पीड देश में स्लो कर दी है. रूस का कहना था कि प्लेटफॉर्म से अवैध कंटेंट्स को नहीं हटाने की वजह यह कदम उठाया गया है.
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध अब साइबर वर्ल्ड में घुस गया है. दोनों देश एक दूसरे पर साइबर अटैक कर रहे हैं. वहीं शनिवार को YouTube ने रूसी मीडिया RT और दूसरे रूसी चैनल को अपने प्लेटफॉर्म्स से कमाई करने पर रोक लगा दी है. यानी ये सभी चैनल YouTube पर दिखने वाले ऐड्स से पैसे नहीं कमा सकते हैं. इसी तरह का कदम Facebook ने भी उठाया है, जिसके बाद रूस ने उसके एक्सेस को सीमित कर दिया है. रूस ने फेसबुक पर सेंसरिंग का आरोप लगाया है.