scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: क्या है Twitter, Facebook और YouTube का हाल? कहीं लगी रोक, किसी ने रोकी कमाई

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में टेक कंपनियां भी शामिल हो गई हैं. Facebook, Twitter और YouTube पर भी इसका असर पड़ने लगा है. रूस की इन प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई का असर उनकी सर्विस पर पड़ रहा है.

Advertisement
X
Social Media
Social Media
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Russia में नहीं काम कर रहा Twitter
  • Facebook पर भी लगी आंशिक रोक
  • YouTube ने रोकी रूसी चैनल की कमाई

रूस और Ukraine की जंग में टेक कंपनियां भी शामिल हो गई हैं. Twitter ने शनिवार को जानकारी दी है कि रूस में Twitter का एक्सेस कई यूजर्स के लिए रोक दिया गया है .शुक्रवार को रूस ने कहा था कि वह Meta प्लेटफॉर्म Facebook के एक्सेस का आंशिक रूप से सीमित कर रहा है. रूस ने Facebook पर सेंसरिंग का आरोप लगाया है. 

Advertisement

Twitter नहीं कर ठीक से काम

Twitter ने कहा है कि वह अपनी सर्विस को सेफ और एक्सेसबल बनाए रखने पर काम कर रहा है. हालाकि, Twitter ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि रूस ने उनसे किसी कार्रवाई को लेकर बातचीत की है या नहीं. इंटरनेट ब्लॉकेज ऑब्जर्वेटरी NetBlocks की रिपोर्ट की मानें तो Twitter को प्रमुख नेटवर्स पर ब्लॉक किया गया है. 

शनिवार को आई अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया था कि Twitter की स्पीड कम हो गई है और Tweet सेंड करने में दिक्कत हो रही है. रूस पर बड़ी टेक कंपनियों और इंटरनेट को कंट्रोल करने का आरोप लगता रहा है. पिछले साल भी रूस ने Twitter की स्पीड देश में स्लो कर दी है. रूस का कहना था कि प्लेटफॉर्म से अवैध कंटेंट्स को नहीं हटाने की वजह यह कदम उठाया गया है. 

Advertisement

Facebook और YouTube भी कर रहे कार्रवाई

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध अब साइबर वर्ल्ड में घुस गया है. दोनों देश एक दूसरे पर साइबर अटैक कर रहे हैं. वहीं शनिवार को YouTube ने रूसी मीडिया RT और दूसरे रूसी चैनल को अपने प्लेटफॉर्म्स से कमाई करने पर रोक लगा दी है. यानी ये सभी चैनल YouTube पर दिखने वाले ऐड्स से पैसे नहीं कमा सकते हैं. इसी तरह का कदम Facebook ने भी उठाया है, जिसके बाद रूस ने उसके एक्सेस को सीमित कर दिया है. रूस ने फेसबुक पर सेंसरिंग का आरोप लगाया है. 

 

Advertisement
Advertisement