scorecardresearch
 

इस देश में बिटकॉइन हुआ लीगल, विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, जानें क्यों

El Salvador में बिटकॉइन को लीगल बना दिया गया है. इसको लेकर अब लोग विरोध कर रहे हैं. डिजिटल करेंसी के विरोध में El Salvador की राजधानी में 1,000 से ज्यादा लोगों ने प्रदर्शन किया. ये सभी बिटकॉइन को लीगल टेंडर बनाने का विरोध कर रहे थे. 

Advertisement
X
Image Credit-Reuters
Image Credit-Reuters
स्टोरी हाइलाइट्स
  • El Salvador में बिटकॉइन को लीगल बना दिया गया है
  • इसके विरोध में El Salvador की राजधानी में 1,000 से ज्यादा लोगों ने प्रदर्शन किया

El Salvador में बिटकॉइन को लीगल बना दिया गया है. इसको लेकर अब लोग विरोध कर रहे हैं. डिजिटल करेंसी के विरोध में El Salvador की राजधानी में 1,000 से ज्यादा लोगों ने प्रदर्शन किया. ये सभी बिटकॉइन को लीगल टेंडर बनाने का विरोध कर रहे थे. 

Advertisement

विरोध में प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग के सामने टायर को जला दिया. इसके अलावा दोपहर में फायरवर्क्स भी किए गए. सरकार ने इसके लिए काफी संख्या में पुलिस बल को प्रदर्शन की जगह पर तैनात कर दिया था. 

इसको लेकर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने रिपोर्ट किया है. क्रिप्टोकरेंसी का विरोध करने वाले एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि ये करेंसी बस ड्राइवर, दुकानदार के लिए सही नहीं है. ये करेंसी उनके लिए है जो बड़ें इनवेस्टर्स हैं और जिनके पास इकोनॉमिक रिसोर्स है. 

ये विरोध तब शुरू हुआ जब बिटकॉइन के पहले दिन के रोलआउट में ही तकनीकी खराबी आ गई. 

इससे पहले मंगलवार को Chivo डिजिटल वॉलेट को डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे लोगों ने पाया कि ये ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं था. तब लोगों ने इसे और भी सर्वर से कनेक्ट करने को लेकर डिमांड की. इस ऐप में दिलचस्पी रखने वाले लोग इस ऐप के सर्वर से फिर से कनेक्ट होने का इंतजार करने लगे. 

Advertisement

ये बाद में ऐपल और हुआवे के स्टोर पर दिखाई दिया और ट्विटर पर लोगों को बताया गया कि ये ऐप किस तरह काम करता है. लॉन्च से पहले El Salvador लगभग 20 मिलियन डॉलर मूल्य के 400 बिटकॉइन खरीदे थे. इसमें अस्थिरता की वजह से काफी लोग चिंतित है.

गौरतलब है कि भारत में क्रिप्टोकरेंसी बैन तो नहीं है, लेकिन ये लीगल टेंडर नहीं माना जाता है. यानी यहां बिटक्वॉइन से आप कुछ खरीदारी नहीं कर सकते हैं. फिलहाल भारत में इसे लेकर कोई खाका भी नहीं है, इसलिए यहां लोग इसे निवेश का ही एक जरिया समझ रहे हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement