scorecardresearch
 

कदमों में AI की दुनिया! Steve Jobs को जो करने में लग गए 12 साल, Sam Altman ने 5 दिन में कर दिया

OpenAI New CEO Sam Altman: सैम ऑल्टमैन की OpenAI में वापसी हो गई है. उन्हें उनकी पोजिशन वापस मिल गई है यानी OpenAI का CEO वापस सैम ऑल्टमैन को बना दिया गया है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को सैम ऑल्टमैन को उनके पद से हटाया गया था और अब कंपनी में उनकी वापसी हो गई है, लेकिन ऐसा पहली बार किसी फाउंडर के साथ नहीं हुआ है. ऐसा ही कुछ कहानी स्टीव जॉब्स की भी है.

Advertisement
X
Sam Altman ने वो किया, जो Steve Jobs नहीं कर पाए
Sam Altman ने वो किया, जो Steve Jobs नहीं कर पाए

AI की दुनिया में Sam Altman से बड़ा नाम शायद इस वक्त नहीं है. तभी तो एक शख्स के सपोर्ट में कर्मचारी से लेकर इन्वेस्टर तक खड़े हैं. ChatGPT को दुनिया के सामने लाने वाली टीम के मुखिया Sam Altman पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं. चर्चा उन्हें CEO पद से हटाए जाने से लेकर CEO बनाए जाने तक की है. 

Advertisement

17 नवंबर, दिन शुक्रवार... सैम ऑल्टमैन को OpenAI से बाहर कर दिया जाता है. किसी कंपनी से फाउंडर या CEO का बाहर होना कोई नई बात नहीं है. Apple से भी उसके फाउंडर यानी Steve Jobs को बाहर कर दिया गया था. नया है तो सैम ऑल्टमैन की वापसी. स्टीव जॉब्स भी ऐपल में वापस आए थे, लेकिन उन्हें इस वापसी के लिए अलग कंपनी बनानी पड़ी. 

ऐपल में वापस करते-करते स्टीव जॉब्स को लगभग 12 साल लग गए. सैम ऑल्टमैन महज 5 दिन में वापस आ गए हैं. वापसी भी ऐसी कि पूरा बोर्ड ही बदलकर रख दिया. ऑल्टमैन की वापस एक नई कहानी है, जो बहुत कम देखने को मिलती है. कम से कम कॉर्पोरेट सेक्टर में तो ऐसा ही है. 

ये भी पढ़ें- Sam Altman की वापसी का ऐलान, कंपनी छोड़ने को तैयार थे OpenAI के सारे एम्प्लॉई

Advertisement

कर्मचारी और इन्वेस्टर्स ने दिखाया विरोध

सैम ऑल्टमैन को OpenAI के बोर्ड ने शुक्रवार को कंपनी से बाहर किया. उन्हें Google Meet पर CEO पद से हटाए जाने की जानकारी दी. इसके बाद कंपनी के प्रेसिडेंट Gerg Brockman ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. ब्रॉकमैन कंपनी के बोर्ड मेंबर के साथ-साथ OpenAI के प्रेसिडेंट भी थे. 

OpenAI

हालांकि, सैम ऑल्टमैन को जब CEO पद से हटाया गया, तो उस मीटिंग में ब्रॉकमैन नहीं थे. उन्हें भी उस वक्त बोर्ड से हटा दिया गया था, लेकिन कंपनी ने उन्हें बतौर प्रेसिडेंट काम करने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें- जिन्होंने बनाया ChatGPT, रातों रात उन्हें कंपनी से कर दिया बाहर, OpenAI के फाउंडर ने बताई पूरी कहानी

रिपोर्ट्स की मानें तो सिर्फ ब्रॉकमैन ही नहीं कई दूसरे कर्मचारी भी OpenAI में अपने इस्तीफे की पेशकश कर चुके थे, जिसकी वजह से कंपनी के ऊपर काफी ज्यादा दबाव था. यहां तक की इन्वेस्टर्स भी यही चाहते थे कि OpenAI को सैम ऑल्टमैन ही लीड करें. 

क्यों हटाया था सैम ऑल्टमैन को? 

सैम ऑल्टमैन को CEO पद से हटाए जाने के बाद OpenAI ने एक ब्लॉग जारी किया था. बोर्ड ने कहा था कि उन्होंने रिव्यू के बाद ये फैसला लिया. बोर्ड ने लिखा, 'सैम ऑल्टमैन को हटाने का फैसला काफी विचार विमर्श के बाद लिया गया है. रिव्यू में बोर्ड ने पाया कि सैम अपनी बातचीत को लेकर क्लियर नहीं थे, जिससे बोर्ड को जिम्मेदारियों के निर्वहन में परेशानी हो रही.'

Advertisement

बोर्ड ने लिखा कि  उन्हें ऑल्टमैन की काबिलियत पर अब भरोसा नहीं है, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है. इसके बाद मीरा मुराती को OpenAI का अंतरिम CEO बनाया गया. सोमवार को OpenAI के नए CEO Emmett Shear का ऐलान हुआ. 

हालांकि, बुधवार को ये बाजी पूरी तरह से पलट गई. OpenAI ने ट्वीट करके जानकारी दी कि सैम ऑल्टमैन की वापसी का फैसला लिया गया है. इसके लिए एक नए बोर्ड के साथ एग्रीमेंट हुआ है, जिसमें Bret Taylor (Chair), Larry Summers और Adam D'Angelo शामिल हैं. 

ऑल्टमैन ने 5 दिन में वो किया, जिसमें Steve Jobs को 12 साल लग गए थे

Steve Jobs के बारे में अगर आपने सुना और पढ़ा होगा, तो ऐपल से उनके बाहर होने की जानकारी भी होगी. साल 1985 में स्टीव जॉब्स ऐपल से बाहर हो गए. लंबे समय तक बोर्ड और उस वक्त ऐपल के CEO John Sculley से लड़ने के बाद स्टीव कंपनी से अलग हो गए. इसके बाद उन्होंने NeXT नाम की एक कंपनी बनाई, जो कम्प्यूटर प्लेटफॉर्म डेवलप करती थी. 

साल 1997 में स्टीव जॉब्स की वापसी ऐपल में हुई. ऐपल ने NeXT का अधिग्रहण किया और इसके साथ ही ऐपल की कमान स्टीव जॉब्स के हाथ में आ गई. इसके बाद ऐपल की कहानी iPhone की लॉन्चिंग के साथ ही बदल गई. स्टीव जॉब्स को जो करने में 12 साल लगे सैम ऑल्टमैन में ये काम सिर्फ 5 दिन में कर दिया. 

Advertisement

OpenAI और ChatGPT 

ChatGPT

वैसे तो ये दोनों नाम टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखने वालों के लिए नए नहीं हैं. पिछले साल नवंबर में OpenAI ने अपना AI चैटबॉट ChatGPT लॉन्च किया था. ये प्लेटफॉर्म इतना पॉपुलर हुआ कि महज एक महीने में इसके यूजर्स की संख्या लाखों में पहुंच गई और कुछ वक्त में करोड़ों तक. 

इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी के लिए किया जा सकता है. इससे इंसानों की तरह निबंध लिखवा सकते हैं. यहां तक कि ये गाना लिखने और कोडिंग करने में भी सक्षम है. हां, इन सब के लिए आपको इसे ठीक तरह से यूज करना आना चाहिए. 

बात करें OpenAI की तो इसकी शुरुआत साल 2015 में बतौर AI रिसर्च और डेवलपमेंट कंपनी हुई थी. उस वक्त एलॉन मस्क भी इस कंपनी का हिस्सा थे, लेकिन साल 2018 में मस्क ने खुद को OpenAI से अलग कर लिया. साल 2019 में OpenAI को नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन के रूप में रजिस्टर किया गया. 

इस कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स तैयार किए हैं, जिसमें ChatGPT और Dall-E सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. जहां ChatGPT एक AI बेस्ड चैटबॉट है. वहीं Dall-E की मदद से आप टेक्स्ट को फोटो में बदल सकते हैं. यानी आपको इस प्लेटफॉर्म पर सिर्फ अपनी कल्पना को शब्दों के रूप में एक्सप्लेन करना होगा और ये आपको उससे जुड़ी एक तस्वीर बनाकर दे देगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement