Tesla CEO Elon Musk और ChatGPT मेकर OpenAI CEO Sam Altman के बीच राइवलरी बढ़ती जा रही है. पेरिस में आयोजित AI Action Summit के दौरान सैम ऑल्टमैन ने कहा कि अगर वह पछाड़ना चाहते हैं तो उन्हें खुद का बेहतर प्रोडक्ट तैयार करना चाहिए.
हाल ही में एलॉन मस्क ने इन्वेस्टर्स के एक ग्रुप के साथ मिलकर OpenAI CEO सैम ऑल्टमैन को 97 अरब डॉलर का ऑफर दिया था. हालांकि, ऑल्टमैन ने इस ऑफर से इनकार कर दिया है और OpenAI को बेचने से मना कर दिया है. इसके बाद दोनों की बीच राइवलरी बढ़ गई है.
Elon Musk, OpenAI के फाउंडिंग टीम का हिस्सा रहे चुके हैं, हालांकि कुछ साल पहले वे OpenAI के साथ अपने रिश्तों को खत्म कर चुके हैं. अब उन्होंने OpenAI को ही खरीदने की बात कह दी, जिसके बाद से ही Elon Musk और Sam Altman के बीच राइवलरी बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk ने OpenAI खरीदने का दिया ऑफर, Sam Altman ने किया इनकार
कैलिफोर्निया बेस्ड OpneAI की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. इस कंपनी ने चर्चित ChatGPT को साल 2022 में अनवील किया था. ChatGPT, असल में एक चैटबॉट है और यह भारत समेत दुनिया के कई देशों में पॉपुलर है. हाल ही DeepSeek R1 भी लॉन्च हुआ था, जिसने पॉपुलैरिटी के मामले में कई प्लेटफॉर्म को पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: ChatGPT मेकर OpenAI को खरीदेंगे Elon Musk, X को खरीदेंगे Sam Altman? दोनों ने दी एक दूसरे को डील
Elon Musk के पास खुद का AI प्लेटफॉर्म है, जो X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर मौजूद है. इसका नाम Grok है. इसकी मदद से टेक्स्ट और फोटो आदि जनरेट की जा सकती हैं.
Elon Musk साल 2024 में OpenAI को दो बार कोर्ट में ले जा चुके हैं और उनपर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. पहली बार उन्होंने जुलाई 2024 में कंपनी पर केस किया था और फिर अगस्त 2024 में दोबारा केस किया था.
इस दौरान Elon Musk ने उनपर आरोप लगाए थे कि ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए AGI (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस) बनाने की कोशिश कर रहे हैं. फिर इसके बाद से ही OpenAI CEO सैम ऑल्टमैन और एलॉन मस्क के बीच राइवलरी जारी है.