scorecardresearch
 

वायरल हुआ Ghibli इमेज फीचर, CEO Sam Altman ने कहा, हमारी टीम को नींद की जरूरत

Ghibli इमेज स्टूडियोे फीचर वायरल हो चुका है. भारत समेत पूरी दुनिया में इसका इस्तेमाल करके लोग अपनी इमेज Ghibli स्टाइल में तैयार कर रहे हैं. लोगों को यह इतना ज्यादा पसंद आ रहा है कि OpenAI के CEO ने खुद लोगों को संयम बरतने को कहा. उन्होंने कहा कि हमारी टीम सो नहीं पा रही है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
OpenAI CEO ने ChatGPT यूजर्स की गुजारिश. (Photo: Sam Altman/X)
OpenAI CEO ने ChatGPT यूजर्स की गुजारिश. (Photo: Sam Altman/X)

ChatGPT मेकर OpenAI ने बीते सप्ताह बुधवार को 4o इमेज मेकर को इंट्रूड्यूस किया और दूसरे दिन ही इसका Ghibli Studio फीचर वायरल हो गया. इसको लेकर लोगों में काफी क्रेज देखा जा रहा है, जिसके बाद से ChatGPT पर प्रोम्प्ट की बाढ़ सी आ गई. इसके बाद खुद OpenAI CEO Sam Altman ने लोगों से एक बड़ी गुजारिश कर दी. 

Advertisement

सोशल मीडिया का कोई भी प्लेटफॉर्म हो, इस समय हर जगह Ghibli इमेज शेयर हो रही हैं. सेलिब्रिटी हो या कोई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, हर कोई अपना Ghibli इमेज तैयार कर रहा है, जिसे वह इंटरनेट पर भी शेयर कर रहा है. 

ChatGPT पर बहुत से लोग बना रहे Ghibli

दुनियाभर के बहुत से लोग अपनी Ghibli इमेज ChatGPT से तैयार कर रहे हैं. इसके बाद OpenAI के सर्वर पर काफी दबाव बढ़ गया है. OpenAI CEO ने लोगों से गुजारिश की है कि थोड़ा स्लो हो जाइये, टीम को भी सोने की जरूरत है.  

यह भी पढ़ें: फ्री में Ghibli इमेज कैसे बनाएं? ChatGPT पर ये है प्रोसेस

Sam Altman का पोस्ट 

Sam Altman ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके कहा, क्या आप थोड़ा रुक सकते हैं, हमारी टीम के लोगों को भी सोना है. Sam Altman के इस पोस्ट से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि यह फीचर कैसे पूरी दुनिया में वायरल हो गया है. 

Advertisement

फ्री में ऐसे तैयार करें इमेज 

ChatGPT Plus के साथ इस सर्विस को लॉन्च किया था और अब यह फ्री में भी सर्विस मिल रही है. यहां आपको इसका पूरा तरीका बताने जा रहे हैं. 

  • इसके लिए ChatGPT वेबसाइट या App को ओपेन करें. यहां आपको चैटबॉक्स के अंदर Plus का आइकन मिलेगा. 
  •  ‘+’ sign  पर क्लिक करके आप फोटो को अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद यूजर्स को प्रोम्प्ट देना होगा. 
  • फोटो एक बार प्रोम्प्ट बॉक्स में आने का बाद उसमें Ghiblify this या turn this image in Studio Ghibli theme लिख दें. 
  • इसके बाद कुछ समय का इंतजार करना होगा. फिर वहां आपको रिजल्ट के रूप में Ghibli फॉर्मेट में फोटो नजर आने लगेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. 
  • इस इमेज को डाउनलोड करने के बाद उसे सोशल मीडिया या फिर प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगा सकते हैं. 
  • हमने इस फीचर्स का इस्तेमाल किया, तो एक इमेज बनाने के बाद प्लस आइकन 24 घंटे के लिए डिसेबल हो गया और प्लस सब्सक्रिप्शन लेने को कहा. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge की डिटेल्स लीक, अगले महीने लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन

कई फिल्में हुईं थीं पॉपुलर 

यहां आपको बताते देते हैं कि Ghibli क्या है, दरअसल, 1985 में स्टूडियो Ghibli की हैंड-ऑन एनिमेशन और उनकी कहानियों ने करोड़ों लोगों को दिल जाते थे. इसकी वजह से माइ नेबर टोटरो, स्पिरिटेड अवे और प्रिंसेस मोनोनोके जैसी फिल्में काफी पॉपुलर रह चुकी हैं. ये भी एक वजह है कि एकदम से OpenAI का 4o इमेज जनरेटिव का Ghibli इमेज स्टूडियो स्टाइल वायरल हो गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement