scorecardresearch
 

Samsung का ऑफर, पुराने के बदले मिलेंगे नए फोन, अगर टूटी स्क्रीन तो फ्री में होगी चेंज

Samsung ने अपने पुराने कस्टमर को अट्रैक्ट करने के लिए एक नया ऑफर शुरू किया है. इसका नाम Samsung Upgrade to Awesome Loyalty प्रोग्राम है. इस प्रोग्राम में Samsung के A Series के लेटेस्ट 5G Phone खरीद सकते हैं. आज हम बताने जा रहे हैं कि कैसे इस प्रोग्राम का फायदा उठा सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Samsung का खास ऑफर, पुराने के बदले सस्ते मिलेंगे नए स्मार्टफोन.
Samsung का खास ऑफर, पुराने के बदले सस्ते मिलेंगे नए स्मार्टफोन.

फेस्टिव सीज़न की शुरुआत हो चुकी है और कुछ दिनों के बाद दिवाली है. इस मौके पर अगर आप नया स्मार्टफोेन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम एक खास ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं. यह ऑफर Samsung ने शुरू किया है, जिसमें पुराने हैंडसेट को चेंज करके नया 5G मोबाइल खरीद सकते हैं.  

Advertisement

दरअसल, Samsung ने Loyalty Program की शुरुआत की है. इस प्रोग्राम के अंदर यूजर्स Samsung के A Series के नए 5G Phone खरीद सकते हैं. इसके साथ कॉम्प्लीमेंट्री स्क्रीन प्रोटेक्शन मिल रही है. आज हम बताने जा रहे हैं कि कैसे Samsung Upgrade to Awesome Loyalty Program का फायदा उठा सकते हैं. इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy SmartTag 2 हुआ लॉन्च, 700 दिनों तक चलेगी बैटरी, इतनी है कीमत

पुराने हैंडसेट को कर सकते हैं चेंज 

Samsung के Loyalty Program में यूजर्स अपना पुराना हैंडसेट एक्सचेंज कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स के पास पुराना हैंडसेट Samsung Galaxy A-series, Galaxy On series या फिर Galaxy J-series का हिस्सा होना चाहिए. इसके अलावा अगर वह हैंडसेट साल 2020 में या उससे पहले खरीदा हो. अगर आपने सैमसंग की इन सीरीज का हैंडसेट 2021 या उससे बाद खरीदा है, तो इस ऑफर का फायदा नहीं उठा सकेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy A05s हुआ भारत में लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ 50MP कैमरा, इतनी है कीमत

44, 47, और 64 रुपये की किस्त में फोन 

सैमसंग के अपग्रेड प्रोग्राम के अंदर यूजर्स  Galaxy A-series के इन स्मार्टफोन को खऱीद सकते हैं. इनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं, Samsung Galaxy A54 5G, Galaxy A34 5G, Galaxy A23 5G, और Galaxy A14 5G हैं. इन हैंडसेट पर Easy EMI का भी ऑप्शन है, जो 14 महीने तक ले जाया जा सकता है. इन मॉडल्स पर सबसे कम 44 रुपये प्रति दिन तक की EMI बनवा सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः सस्ता हुआ Samsung Galaxy A34, अब ये है कीमत, मिलेगी 8GB Ram, 5000mAh की बैटरी

फ्री मिलेगी Samsung Care+ स्क्रीन प्रोटेक्शन

इस अपग्रेड प्रोग्राम के तहत यूजर्स को Samsung Care+ स्क्रीन प्रोटेक्शन कॉम्प्लीमेंट्री मिलेगी. इसकी वैलिडिटी 6 महीने तक होगी. जब कोई नया स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो इस प्रोटेक्शन सर्विस के लिए कई हजार रुपये खर्च करने होते हैं. 

सैमसंग के लॉयलिटी प्रोग्राम का फायदा कैसे उठाएं? 

  1. सैमसंग के लॉयलिटी प्रोग्राम का फायदा उठाने के लिए अपने पुराने सैमसंग के हैंडसेट में  My Galaxy Application को ओपेन करें. 
  2. अगर ऐप में लॉगइन नहीं किया तो पहले अकाउंट को ओपेन करें.
  3. अगर आप सैमसंग के इस ऑफर के लिए एलिजिबल है, तो उस ऐप में एक बैनर नजर आने लगेगा. 
  4. बैनर पर क्लिक करके स्क्रीन पर दिखने वाले इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें. इसके बाद एक यूनिक कोड जनरेट करें. 
  5. इसके बाद यूजर्स को ब्रांड न्यू  Samsung Galaxy A-series के डिवाइस में My Galaxy ऐप को ओपेन करें. 
  6. ध्यान रखें कि इस दौरान उसी अकाउंट का इस्तेमाल करें, जिससे पुराने हैंडसेट में लॉगइन किया था. 
  7. इसके बाद My Galaxy ऐप में वह ऑफर बैनर नजर आना चाहिए और उस पर क्लिक कर दें. 
  8. इसके बाद ऐप, फोन नंबर और IMEI को ऑथेंटिकेट करेगा. 
  9. इसके बाद यूजर्स को कोड एंटर करना होगा, जब ऐप मांगेगा. एक बार प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद यूजर्स को Samsung Care+ डिस्प्ले प्रोटेक्शन मिल जाएगी, जो 48 घंटे के अंदर एक्टीवेट हो जाएगा. 
Live TV

Advertisement
Advertisement