scorecardresearch
 

भारत में Apple को पछाड़कर Samsung बना नंबर-1, खूब बिका कंपनी का ये प्रीमियम स्मार्टफोन

लगभग तीन साल टॉप पर रह रहे Apple को हटा Samsung फिर से नंबर वन बन गया है. भारत में सैमसंग प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में फिर से लीडर बना है.

Advertisement
X
Galaxy S22 series
Galaxy S22 series
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Galaxy S22 सीरीज से कंपनी को मिला काफी फायदा
  • प्रीमियम फोन मार्केट में अब नंबर एक पर है सैमसंग

प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में तीन साल तक Apple से पिछड़ने के बाद फिर से Samsung India ने जोरदार वापसी की है. भारत में Samsung एक बार फिर से प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में नंबर एक पॉजिशन पर पहुंच गया है.

Advertisement

देश में Samsung की Galaxy S22 series की धूम रही जिस वजह से कंपनी ऐपल को पीछे छोड़ नंबर वन बन गई. Counterpoint Research के अनुसार, सैमसंग का सबसे प्रीमियम फ्लैगशपि स्मार्टफोन Galaxy S22 Ultra 100,000+ रुपये सेगमेंट में 74 परसेंट वॉल्यूम मार्केट शेयर करता है. 

ये भी पढ़ें:- iPhone 12 सीरीज पर मिल रही है बंपर छूट, Flipkart और Amazon पर है डील

ये डेटा मार्च के लिए जारी किया गया है. सैमसंग का ओवरऑल मार्केट शेयर 100,000+ रुपये कैटेगरी में S22 Ultra सेल्स के साथ 81 परसेंट है. Galaxy S22 series के सक्सेस की वजह Samsung फिर से 30 हजार रुपये के ऊपर के सेगमेंट में लीडरशिप पॉजिशन पर पहुंच गया है. 

मार्च में इसका वॉल्यूम मार्केट शेयर 38 परसेंट रहा. Counterpoint Research ने बताया कि ऐपल का मार्केट शेयर इस दौरान 30 परसेंट रहा. मार्च में कंपनी ओवरऑल स्मार्टफोन मार्केट में 22 परसेंट वॉल्यूम मार्केट शेयर और 27 परसेंट वैल्यू मार्केट शेयर के साथ नंबर वन बन गई. 

Advertisement

साल 2019 तक सैमसंग प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में मार्केट लीडर था. लेकिन, Apple ने स्मार्टफोन गेम को साल 2020 से बदल दिया. iPhone 11, 12 और 13 जैसे मॉडल्स की वजह से Apple लीडरशिप पॉजिशन पर पहुंच गया था.

Samsung प्रीमियम सेगमेंट में टॉप पॉजिशन इसलिए भी को रहा था क्योंकि ये सक्सेसफुल Note सीरीज का कोई अल्टरनेटिव पेश नहीं कर पा रहा था. लेकिन, इस साल लॉन्च हुए Galaxy S22 सीरीज ने कंपनी को फिर से प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में लीडर बना दिया. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement