scorecardresearch
 

Samsung ने लॉन्च की 10 नई वॉशिंग मशीन, मिलेगा AI का सपोर्ट, फोन से होंगी कंट्रोल

Samsung Bespoke AI Washing Machine: सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपनी नई वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है, जो AI फीचर्स के साथ आती हैं. कंपनी ने Bespoke AI के साथ इन्हें लॉन्च किया है, जो 12Kg क्षमता में आती हैं. इन मशीन्स को आप अपने स्मार्टफोन से भी कंट्रोल कर सकेंगे. इनमें कई AI फीचर्स दिए हैं, जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करते हैं.

Advertisement
X
Samsung ने लॉन्च की AI फीचर वाली वॉशिंग मशीन
Samsung ने लॉन्च की AI फीचर वाली वॉशिंग मशीन

Samsung ने 10 नई वॉशिंग मशीन को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये सभी वॉशिंग मशीन AI फीचर के साथ आती हैं. इसमें 12Kg की क्षमता मिलती है. इन वॉशिंग मशीन्स को बड़े लोड्स को हैंडल करने के लिए तैयार किया गया है. कंपनी ने इनमें अपना Bespoke AI दिया है. 

Advertisement

अगर आप हैवी यूज के लिए वॉशिंग मशीन चाहते हैं, तो इन्हें ट्राई कर सकते हैं. इनमें AI वॉश, सॉयल लेवल ट्रैकिंग, एनर्जी मोड, स्मार्ट थिंग क्लोदिंग और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं Samsung की AI पावर्ड वॉशिंग मशीन की डिटेल्स.

कितनी है कीमत? 

Samsung Bespoke AI वॉशिंग मशीन तीन कलर ऑप्शन और 12Kg की क्षमता में आती हैं. आप इन्हें सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, सैमसंग शॉप ऐप, रिटेल स्टोर और दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. इनकी कीमत 52,990 रुपये से शुरू होती है. आप इन्हें Inox, नेवी और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Samsung से Xiaomi तक, क्या है इन विदेशी कंपनियों के नाम का मतलब?

क्या हैं खास फीचर्स? 

Samsung Bespoke AI वॉशिंग मशीन में प्रीमियम और कॉम्पैक्ट डिजाइन मिलता है. इसमें फ्लैट ग्लास डोर दिया गया है. इसे आप SmartThings ऐप्स से कनेक्ट करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर आसानी से काम करती है. इसके लिए आपको Wi-Fi नेटवर्क और सैमसंग अकाउंट चाहिए होगा. 

Advertisement

कंपनी ने इसमें AI वॉश फीचर दिया है, जिसकी मदद से वॉशिंग मशीन कपड़ों के फैब्रिक, वजन और सॉफ्टनेस के हिसाब से सेटिंग रखेगी. इसके अलावा वॉशिंग मशीन कपड़ों की गंदगी को भी मॉनिटर कर सकती है. कपड़े कितने गंदे हैं इसके हिसाब से मशीन पानी और डिटर्जेंट को इस्तेमाल करती है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F14 भारत में हुआ लॉन्च, 50MP का कैमरा और 5000mAh बैटरी, इतनी है कीमत

इसकी वजह से पानी और डिटर्जेंट की बर्बादी नहीं होगी. आप SmartThings ऐप की मदद से एनर्जी कंजम्प्शन को कंट्रोल कर सकेंगे. इसकी मदद से आप बिजली बिल को कम कर सकेंगे. कंपनी का कहना है कि इसमें आपको कम शोर और बेहतर ड्यूरेबिलिटी मिलेगी. मोटर पर कंपनी 20 साल की वारंटी दे रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement