ऐपल के बाद अब सैमसंग भी BKC पहुंच गया है. हालांकि, दोनों के स्टोर अलग-अलग मॉल में हैं. सैमसंग ने अपने पहले ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन लाइस्टाइल स्टोर को लॉन्च कर दिया है. ये स्टोर मुंबई में BKC स्थित Jio World Plaza मॉल में है. Samsung का ये स्टोर लगभग 8000 स्कॉयर फीट एरिया में फैला हुआ है.
इसमें ब्रांड के टॉप ऑफ दि लाइन प्रीमियम प्रोडक्ट्स मिलेंगे. ये प्रोडक्ट्स आपके घर में कैसे दिखेंगे स्टोर में आपको इसका भी अंदाजा मिल जाएगा. कंपनी ने कई तरह के एक्सपीरियंस जोन बनाए हैं, जिससे पता चलता है कि रियल लाइफ में ये डिवाइसेस आपके घर या ऑफिस में कैसे दिखेंगे.
वैसे तो आपको सैमसंग के कई दूसरे स्टोर्स भी देशभर में मिल जाएंगे, लेकिन Samsung BKC जैसा एक्सपीरियंस आपको वहां नहीं मिलेगा. कंपनी ने अपने स्टोर को अलग-अलग जोन में बांटा है. इसमें आपको गेमिंग, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट होम और स्मार्ट किचन के तमाम अप्लायंस मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Samsung का धमाका, लॉन्च होते ही बनाया रिकॉर्ड, भारत में हो गई 2.5 लाख बुकिंग
Samsung BKC में आपको ब्रांड के प्रीमियम प्रोडक्ट्स ही देखने को मिलेंगे. कंपनी ने Galaxy AI फीचर्स फोन्स को यहां शामिल किया है. इसमें आपको ब्रांड की लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज के फोन्स- Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra मिलेंगे.
इसके अलावा यूजर्स को सैमसंग Galaxy S23 सीरीज, Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 के फोन्स भी मिलेंगे. कंपनी ने अपनी प्रीमियम रेंज के टीवीज को भी स्टोर में शामिल किया है. इसके अलावा लैपटॉप, ईयरबड्स और गैलेक्स वॉच भी स्टोर में उपलब्ध है.
यहां पर यूजर्स को स्पेशल कस्टमाइज एक्सेसरीज भी मिलेंगी. कंपनी का स्टोर आठ जोन हॉबी रूम, होम ऑफिस, होम कैफे, कनेक्टेड किचन, इंजेलिजेंस क्लोजेट, प्राइवेट सिनेमा, मोबाइल जोन और होम एटेलियर में मिलेगा. अलग-अलग जोन को अलग-अलग प्रोडक्ट्स के लिए डिजाइन किया गया है.
स्टोर इंटीग्रेटेड सर्विस सेंसर के साथ आता है. जहां कंज्यूमर्स ऑनलाइन या ऑफलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. अपने डिवाइसेस के लिए पिकअप सर्विस रिक्वेस्ट कर सकते हैं. स्टोर गैलेक्सी डिवाइसेस के लिए सेम डे रिपेयर सर्विस ऑफर करता है. Samsung BKC कस्टमर्स को दो या ज्यादा SmartThings इनेबल प्रोडक्ट्स खरीदने पर प्रोडक्ट्स इंस्टॉलेशन के साथ फ्री SmartThings सेटअप मिलेगा.