scorecardresearch
 

Samsung का बड़ा ऐलान, आपकी जगह AI करेगा फोन पर बात, जानिए इसकी डिटेल्स

Samsung Calling Features: सैमसंग अपने यूजर्स को कई तरह के फीचर्स ऑफर करता है, जो दूसरे एंड्रॉयड फोन्स में नहीं मिलते हैं. ऐसा ही एक फीचर Bixby वॉयस असिस्टेंट का है. वैसे तो एंड्रॉयड फोन्स में गूगल वॉयस असिस्टेंट मिलते हैं, लेकिन सैमसंग अपना अलग से वॉयस असिस्टेंट भी देता है. ये वॉयस असिस्टेंट आपके लिए किसी फोन कॉल पर बात भी कर सकता है.

Advertisement
X
Samsung लाया गजब का फीचर
Samsung लाया गजब का फीचर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI क्या कुछ नहीं कर रहा है. किसी की तस्वीर बनानी हो या फिर किसी के लिए 'बात' बनानी हो, ये सभी काम अलग-अलग तरह के AI बॉट्स कर रहे हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सर्च इंजन से जोड़ा जा रहा है. ऐसे में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्र्स अब पीछे नहीं रहना चाहते हैं.

Advertisement

सैमसंग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड एक नए फीचर का ऐलान किया है, जो बेहद दिलचस्प है. कंपनी ने AI को एक स्टेप ऊपर लाते हुए एक नया फीचर लॉन्च किया है. इसकी मदद से आप अपनी आवाज की नकल बना सकते हैं. ये फीचर सिर्फ आपकी आवाज की नकल ही तैयार नहीं करेगा, बल्कि फोन पर आपनी आवाज में बातचीत भी करेगा. 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ये इस्तेमाल फोन को और भी ज्यादा उपयोगी बना सकता है. वैसे सैमसंग का ये फीचर सभी रीजन और यूजर्स के लिए लॉन्च नहीं किया गया है. फिलहाल इसे सिर्फ कोरिया में एक्सेस किया जा सकता है. 

किन यूजर्स को मिलेगा ये फीचर?

कोरिया में सैमसंग ने अपने वॉयस असिस्टेंट Bixby के साथ ये फीचर जोड़ा है. Bixby पर एक फीचर टेक्स्ट कॉल का मिलता है. इस फीचर की मदद से फोन किसी कॉल का जवाब एक टेक्स्ट मैसेज को पढ़कर दे देता है. यानी किसी मौके पर अगर आप बोल नहीं कर सकते हैं, तो अपने मैसेज को टाइप कर दीजिए और Bixby आपका ये मैसेज पढ़कर दूसरे यूजर को बता देगा. 

Advertisement

अब आपको इसमें बेहतर सुविधा मिलेगी, क्योंकि कंपनी इसे AI से जोड़ रही है. सैमसंग ने इस फीचर का ऐलान Google की एक अनाउंसमेंट के बाद किया है. 

दरअसल, गूगल ने कहा है कि वो अपने वॉयस असिस्टेंट यानी Google Assistant का इस्तेमाल फोन कॉलिंग के कुछ हिस्सों को ऑटोमेटिक करने के लिए कर रहा है.

इस फीचर को आप ChatGPT की बढ़ती पॉपुलैरिटी के साथ भी जोड़कर देख सकते हैं. सैमसंग का नया फीचर कोई AI क्लोन नहीं है, जो आपकी आवाज में लोगों से अपने आप बातें करने लगेगा. बल्कि ये आपके कमांड पर ही काम करेगा. 

कैसे काम करेगा सैमसंग का नया फीचर?

सैमसंग Bixby Custom Voice Creator के जरिए आप कई सेंटेंस को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करके रख सकते हैं. इन संटेंस का इस्तेमाल आप किसी कॉल के जवाब में कर सकते हैं.

सैमसंग इस फीचर को Bixby Text Call की तरह पेश कर रहा है. सैमसंग की मानें तो आने वाले दिनों में AI बेस्ड ये फीचर सैमसंग के दूसरे ऐप्स पर भी मौजूद होगा. वैसे ये अभी साफ नहीं है कि Bixby टेक्स्ट मैसेज कॉल्स को भी यूजर की आवज में पढ़ेगा या फिर अपनी आवाज में ही बातें करेगा.

Advertisement
Advertisement