Samsung ने अपनी लेटेस्ट Crystal 4K TV सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 2024 के लेटेस्ट मॉडल्स को लॉन्च किया है. इस सीरीज में ब्रांड ने तीन स्मार्ट टीवी- Crystal 4K Vivid, Crystal 4K Vision Pro और Crystal 4K Vivid Pro को लॉन्च किया है. इस टीवी सीरीज में सोलर सेल रिमोट, मल्टीपल वॉयस असिस्टेंट और कई दूसरे फीचर्स मिलते हैं.
ये सभी टीवी 43-inch से 75-inch स्क्रीन साइज के ऑप्शन में आते हैं. सैमसंग के लेटेस्ट टीवी की कीमत 32,990 रुपये से शुरू होती है. इनमें HDR10+ सपोर्ट, 4K अपस्केलिंग, 3D सराउंड साउंड, गेमिंग ऑप्टमाइजेशन और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
कंपनी ने इस सीरीज में तीन मॉडल्स को लॉन्च किया है. Samsung Crystal 4K Vivid की कीमत 32,990 रुपये से शुरू होती है. इसे आप Samsung.com, Amazon.in और Flipkart से खरीद सकते हैं. इसके अलावा Crystal 4K Vision Pro की कीमत 34,490 रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A34 5G की कीमत हुई कम, कंपनी ने इतने हजार रुपये घटा दिए दाम
ये कीमत स्मार्ट टीवी के बेस मॉडल की है. इसे सैमसंग और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा Crystal 4K Vivid Pro का बेस वेरिएंट 35,990 रुपये का है. इस टीवी को Samsung.com और Amazon.in से खरीद सकते हैं. इन पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प मिलता है.
Samsung Crystal 4K TV सीरीज में आपको कई सारे स्क्रीन ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 43-inch, 50-inch, 55-inch, 65-inch और 75-inch स्क्रीन साइज का विकल्प मिलता है. इसमें Ultra HD पैनल मिलेगा, जो PurColor और HDR10+ के साथ आता है. ये टीवी 4K अपस्केलिंग फीचर ऑफर करते हैं, जो SD कंटेंट के लिए है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M55 5G और Galaxy M15 5G भारत में लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स
इसमें Crystal प्रोसेसर 4K का इस्तेमाल किया गया है. इस सीरीज के टीवी स्क्रीन पर मौजूद ऑब्जेक्ट को ट्रैक कर सकते हैं और साउंड से मैच कर सकते हैं. इसमें OTS Lite फीचर दिया गया है, जो विजुअल और ऑडियो को मैच करता है. टीवी में Q-Symphony का फीचर भी है, जो इस सीरीज में एक्सक्लूसिव मिलता है.