अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन, स्मार्ट TV, टैबलेट या दूसरे एप्लायंसेज लेना चाहते हैं तो ये अभी सही समय है. Samsung की Fab Grab Fest सेल आज यानी 1 मई से शुरू हो गई है. Samsung की ये सेल 8 दिन तक चलेगी.
इस सेल के दौरान कस्टमर्स को कैशबैक और कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं. ये ऑफर Samsung Digital Appliances के अलावा Galaxy स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, लैपटॉप्स, एक्सेसरीज और वेयरेबल्स पर दिए जा रहे हैं.
कस्टमर्स इन ऑफर्स का फायदा ऑनलाइन Samsung.com या ऑफलाइन Samsung रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. Fab Grab Fest सेल के दौरान कस्टमर्स को Samsung TVs पर 60 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- WhatsApp पर जल्द आ सकता है ये शानदार फीचर, कई फोन में यूज कर पाएंगे एक अकाउंट
इसमें फ्लैगशिप Neo QLED TVs और Crystal 4K UHD TVs पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा 57 परसेंट तक का ऑफ Samsung Digital Appliances जैसे Samsung WindFree ACs, Cooling Plus Double Door Refrigerators, Curd Maestro Double Door Refrigerators और and AI Ecobubble वॉशिंग मशीन पर दिए जा रहे हैं.
इसके अलावा कस्मटर्स अगर Samsung Shop App से पहली बार इन प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं तो उन्हें 4,500 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. Samsung के Galaxy स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, वेयरेबल्स और एक्सेसरीज पर भी छूट दी जा रही है.
इसमें फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स जैसे Galaxy S22, Galaxy S20 FE 5G, Galaxy M32, Galaxy F22 के अलावा हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy M53 5G और Galaxy M33 5G को भी 50 परसेंट तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध करवाया गया है. Samsung Galaxy Book2 लैपटॉप को 16 परसेंट तक की छूट के साथ उपलब्ध करवाया गया है. इन डिस्काउंट के अलावा HDFC, ICICI और SBI बैंक कस्टमर्स को 20 परसेंट तक का कैशबैक दिया जा रहा है.