scorecardresearch
 

Samsung का बड़ा इवेंट आज, 108MP कैमरे वाले मिड रेंज फोन के साथ लॉन्च हो सकती है Galaxy Book

Samsung Galaxy A event 2022: सैमसंग आज Galaxy A इवेंट का आयोजन कर रहा है. इस इवेंट में स्मार्टफोन के साथ गैलेक्सी बुक भी लॉन्च हो सकती है. ब्रांड इस इवेंट में Galaxy A53 और Galaxy A73 हैंडसेट लॉन्च करने वाला है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A Event
Samsung Galaxy A Event
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Samsung आज लॉन्च करेगी नए स्मार्टफोन
  • शाम 7.30 बजे से है Galaxy A इवेंट
  • फोन के साथ लॉन्च हो सकते हैं लैपटॉप

Samsung अपनी A-सीरीज में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी Galaxy A इवेंट होस्ट कर रही है, जिसमें कई स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने किसी स्मार्टफोन के नाम की पुष्टि नहीं की है. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस इवेंट में Samsung Galaxy A73 और Galaxy A53 स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं. दोनों ही हैंडसेट पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A72 और Galaxy A52 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च होंगे. इन स्मार्टफोन को ब्रांड 5G सपोर्ट, Android 12 और AMOLED के साथ लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement

कब है इवेंट और क्या होगा खास?

ब्रांड इस इवेंट में Galaxy A73 और A53 मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है, जिसका सीधा मुकाबला OnePlus Nord सीरीज और Redmi Note 11 Pro सीरीज से होगा. सैमसंग ने इन स्मार्टफोन्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड इन डिवाइसेस के साथ 6 नए लैपटॉप लॉन्च कर सकता है.

इन लैपटॉप्स का नाम Galaxy Book होगा, जिसका सीधा मुकाबला Apple MacBook से होगा. बता दें कि भारत में यह इवेंट 17 मार्च की शाम 7.30 बजे होगा. इस इवेंट को आप Samsung.com पर लाइव देख सकते हैं.

Samsung Galaxy A73 में क्या हो सकता है खास 

सैमसंग का यह फोन 6.7-inch की FHD+ AMOLED स्क्रीन के साथ लॉन्च हो सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. फोन Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर के साथ आ सकता है. हालांकि, यह अभी कन्फर्म नहीं है कि सैमसंग 750G चिपसेट यूज करेगा या फिर Snapdragon 778G प्रोसेसर देगा. 

Advertisement

डिवाइस Android 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करेगा. इसमें दो कॉन्फिग्रेशन- 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं.

डिवाइस को पावर 5000mAh की बैटरी से मिलती है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 108MP का है. इसके अलावा 12MP का सेकेंडरी लेंस, एक 8MP और एक 2MP का लेंस मिलेगा. फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है.

Advertisement
Advertisement