Samsung Galaxy A15 भारत में बीते साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था. अब इस मिड रेंज स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है. यह हैंडसेट दो वेरिएंट में आता है और दोनों ही वेरिएंट की कीमत में कटौती हुई है. इस 5G स्मार्टफोन में कई अच्छे फीचर्स और 25W का फास्ट चार्जर दिया गया है.
Samsung Galaxy A15 दो वेरिएंट में आता है और दोनों की कीमत कुछ इस प्रकार से है. 8GB + 128GB वेरिएंट 19499 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 22499 रुपये है.
Samsung Galaxy A15 के प्राइस कट के बाद 8GB + 128GB वेरिएंट 17999 रुपये रह गई है. वहीं 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19499 रुपये रह गई है. आइए सैमसंग के इस हैंडसेट के फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Samsung Galaxy A15 में octa-core MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसके साथ मैक्सिमम 8GB Ram मिलेगी. इस प्रोसेसर की मदद से यूजर्स को पावरफुल परफोर्मेंस मिलेगी. यह फोन दो वेरिएंट में आता है. यह एक 5G इनेबल स्मार्टफोन है.
सैमसंग के इस हैंडसेट में 6.5-inch FHD+ का डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस के लिए इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. इसमें 800Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किए AI अप्लायंस, क्या है इन स्मार्ट प्रोडक्टस् की खासियत?
Samsung Galaxy A15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसे VDIS टेक्नोलॉजी के साथ कंफिगर किया है. इसमें 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M15 5G की प्रीबुकिंग शुरू, Amazon से कर सकेंगे ऑर्डर, जानिए डिटेल्स
Samsung Galaxy A15 में 5000mAh की बैटरी है, जो 25W के फास्ट चार्जर के साथ आता है. इससे मोबाइल को लॉन्ग लास्टिंग बैटरी बैकअप मिलेगा और क्विच चार्जिंग भी मिलेगा.