scorecardresearch
 

6 साल तक मिलेगा अपडेट, Samsung Galaxy A16 5G लॉन्च, 20 हजार रुपये से कम है कीमत

Samsung Galaxy A16 5G Price in India: सैमसंग ने अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Galaxy A16 5G को लॉन्च किया है. ये A-सीरीज का पहला फोन होगा, जिसे कंपनी ने 6 साल का अपडेट देने का वादा किया है. यानी आप इस फोन को 6 साल तक नए फीचर्स के साथ इस्तेमाल कर पाएंगे. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A16 दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है.
Samsung Galaxy A16 दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है.

सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A16 5G लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस कुछ वक्त पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ है. इसमें आपको 6.7-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. 

Advertisement

इसमें IP54 रेटिंग मिलती है, जिसका मतलब है कि ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Samsung Galaxy A16 5G की कीमत 

कंपनी ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Samsung Galaxy A16 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. ये फोन ब्लू, ब्लैक, गोल्ड और लाइट ग्रीन में लॉन्च हुआ है. 

यह भी पढ़ें: Flipkart पर नई सेल शुरू, iPhone से Samsung फोन्स तक पर है डिस्काउंट

इसे आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेल पार्टनर्स से खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट Axis Bank और SBI कार्ड पर मिलेगा. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Samsung Galaxy A16 5G में 6.7-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. डिवाइस MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Plus पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, इतनी रह गई कीमत 

स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. कंपनी ने इस फोन को 6 साल तक अपडेट देने का वादा किया है. साथ ही इसे 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलते रहेंगे. फोन में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. 

फोन में 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा. वहीं फ्रंट में कंपनी 13MP का सेल्फी कैमरा देगी. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें NFC का भी सपोर्ट मिलेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement