scorecardresearch
 

Samsung Galaxy A16 5G लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, इतनी है कीमत

Samsung Galaxy A16 5G Launch: सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने Samsung Galaxy A16 5G को लॉन्च किया है, जो 50MP के मेन लेंस वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A16 सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है.
Samsung Galaxy A16 सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है.

Samsung ने नया स्मार्टफोन इंट्रोड्यूस कर दिया है. कंपनी ने Galaxy A16 5G को लॉन्च किया है, दो दमदार फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने इसे फिलहाल यूरोप में लॉन्च किया है, जो A15 5G का सक्सेसर है. पिछले वर्जन के मुकाबले कंपनी ने इसमें बड़ी स्क्रीन, बैटरी और दूसरे फीचर्स दिए हैं. 

Advertisement

Galaxy A16 5G में आपको 6.7-inch का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Samsung Galaxy A16 5G में 6.7-inch का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को 1.5TB तक माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Samsung के फोल्डिंग फोन्स पर बंपर ऑफर, कई हजार रुपये का डिस्काउंट

हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड One UI 6 पर काम करता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

Advertisement

स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है. इसमें 5G सपोर्ट मिलता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें: Amazon Sale में ऑफर, 83 रुपये डेली में घर लाएं 75 हजार वाला Samsung का ये फोन

कितनी है कीमत? 

Samsung Galaxy A16 5G को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 249 यूरो (लगभग 22960 रुपये) है. कंपनी ने इस फोन को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया है. उम्मीद है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में कम कीमत पर लॉन्च करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement