scorecardresearch
 

Samsung Galaxy A23 5G हुआ लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, जानिए खास फीचर्स

Samsung Galaxy A23 5G Price: सैमसंग ने एक नया 5G फोन पेश किया है. इस फोन में 50MP के मेन लेंस वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलेगी. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया है. आइए जानते हैं इस फोन के खास फीचर्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A23 5G हुआ इंट्रोड्यूश
Samsung Galaxy A23 5G हुआ इंट्रोड्यूश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Samsung Galaxy A23 5G में क्वाड रियर कैमरा मिलेगा
  • इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है
  • फोन 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा

सैमसंग ने अपना नया 5G स्मार्टफोन चुपके से इंट्रोड्यूश कर दिया है. ब्रांड का नया 5G फोन Samsung Galaxy A23 5G है. कंपनी जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है. यह हैंडसेट पॉलीकार्बोनेट बैक पैनल के साथ आता है. 

Advertisement

इसे आप चार कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक, वॉइट और ऑरेंज में खरीद सकेंगे. फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. कंपनी ने इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच वाला डिस्प्ले दिया है. सैमसंग ने फोन के प्रोसेसर का नाम नहीं बताया है. आइए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और दूसरी डिटेल्स. 

Samsung Galaxy A23 5G हुआ पेश 

सैमसंग ने चुपके से इस फोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है. सैमसंग ने सिर्फ इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन को रिवील किया है. इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Galaxy A23 5G में 6.6-inch का Full HD + IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल वाला है. सैमसंग ने स्क्रीन रिफ्रेश रेट के बारे में जानकारी नहीं दी है. फोन में चौड़े बेजल देखने को मिलेंगे. इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसका नाम रिवील नहीं किया है. गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जा सकता है. 

Advertisement

इसमें 4GB, 6GB और 8GB RAM का ऑप्शन मिलेगा. वहीं हैंडसेट में 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो फोन 25W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. 

ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 50MP के मेन लेंस वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP के दो सेंसर दिए गए हैं. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करेगा. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.

Advertisement
Advertisement