scorecardresearch
 

Samsung Galaxy A55 और Galaxy A35 लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी, जानिए डिटेल्स

Samsung Galaxy A55 5G Price in India: सैमसंग ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन्स Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G को लॉन्च किया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. इनमें 50MP के प्राइमरी लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G लॉन्च
Samsung Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G लॉन्च

Samsung ने दो नए स्मार्टफोन- Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G को लॉन्च किया है. दोनों ही फोन सोमवार यानी 11 मार्च को लॉन्च हुए हैं. ब्रांड के इन लेटेस्ट फोन्स में 6.6-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 

Advertisement

दोनों ही हैंडसेट Android 14 के साथ लॉन्च हुए हैं. कंपनी इन्हें चार जनरेशन का एंड्रॉयड अपडेट और पांच साल का सिक्योरिटी पैच देगी. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

कितनी है कीमत? 

Samsung Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G की कीमतों का ऐलान कंपनी ने नहीं किया है. कंपनी इन फोन्स का दाम 14 मार्च को रिवील कर सकती है, जब ये सेल पर आएंगे. Galaxy A55 तीन कॉन्फिग्रेशन- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में आएगा. 

यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया 50MP कैमरे वाला सस्ता फोन, 8499 रुपये है शुरुआती कीमत

ये हैंडसेट Awesome Iceblue और Awesome Navy शेड में आएगा. वहीं Galaxy A35 भी तीन कॉन्फिग्रेशन- 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, नेवी और Lilac में उपलब्ध होगा. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

दोनों ही स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड One UI 6.1 पर काम करते हैं. स्मार्टफोन्स 6.6-inch का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus+ का इस्तेमाल किया गया है. दोनों ही फोन्स ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करते हैं. 

यह भी पढ़ें: Samsung ला रहा सस्ता 5G फोन! ऑफिशियल लॉन्च से पहले बता दी कीमत

हालांकि, कंपनी ने प्रोसेसर की डिटेल्स शेयर नहीं की है. रिपोर्ट्स की मानें तो A55 में Exynos 1480 और A35 में Exynos 1380 प्रोसेसर मिल सकता है. Galaxy A55 5G में 50MP + 12MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. वहीं Galaxy A35 5G में 50MP + 8MP + 5MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. 

इसमें 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 25W की चार्जिंग मिलेगी. इनमें 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement