Samsung जल्द ही तीन नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है. तीनों स्मार्टफोन अगले हफ्ते यानी मार्च में लॉन्च होंगे. कंपनी सभी फोन्स को A-सीरीज के तहत लॉन्च करेगी. इसमें Galaxy A56 और Galaxy A36 से जुड़ी लीक्स पहले भी आ चुकी हैं. कंपनी ने इन फोन्स का एक टीजर भी जारी किया गया है.
टीजर के मुताबिक, हैंडसेट मेटल फ्रेम के साथ आएंगे. एक अन्य टीजर में दिखाया गया है कि स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. 2 मार्च को होने वाले इवेंट में कंपनी Galaxy A56, Galaxy A36 और Galaxy A26 को लॉन्च कर सकती है.
ब्रांड इन स्मार्टफोन्स को 2 मार्च को लॉन्च करेगा. कंपनी इन फोन्स को नया डिजाइन दे सकती है. फोन बेहतर ड्यूरेबिलिटी और एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आएंगे. सैमसंग ने इन डिवाइसेस को टीज भी किया है. कंपनी ने टीजर में बताया है कि ये स्मार्टफोन्स 6 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के साथ आएंगे.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Quick Review: पॉकेट में 'रॉकेट' है ये फोन, 7 साल तक नो-टेंशन
पहले कंपनी इस सीरीज के फोन्स को चार साल का अपडेट देती थी. Samsung Galaxy A26, A36 और A56 में पिल शेप्ड कैमरा मॉड्यूल रियर साइड में मिलेगा. इन सभी फोन्स में अलग-अलग प्रोसेसर दिए जाएंगे. Galaxy A26 में कंपनी Exynos 1280, Galaxy A36 में Exynos 1580 और Galaxy A56 में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है.
तीनों ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का होगा. बैटरी की बात करें, तो Galaxy A26 में 4565mAh की बैटरी और 25W की चार्जिंग मिलेगी. वहीं Galaxy A56 और A36 में 45W की चार्जिंग मिलेगी. इन फोन्स की कीमत की जानकारी फिलहाल नहीं है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra की पहली सेल, होगी 20 हजार रुपये तक की सेविंग
हालांकि, पिछले मॉडल्स यानी Galaxy A25, A35 और A55 की कीमत से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को पिछले साल क्रमशः 26,999 रुपये, 30,999 रुपये और 39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. उम्मीद है कि नए मॉडल्स की कीमत भी इसके आसपास होगी.