सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Samsung Galaxy F14 5G एक अच्छा ऑप्शन है. ये कंपनी का सबसे सस्ता फोन है, जो 5G सपोर्ट के साथ आता है. ये हैंडसेट Full HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इस फोन को आप 10 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
सैमसंग का ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. Samsung Galaxy F14 5G को आप 8,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे. ये कीमत फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं स्मार्टफोन का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 9,499 रुपये में आता है.
यह भी पढ़ें: Samsung ने किया बंपर सेल Fab Grab Fest का ऐलान, सस्ते में मिलेंगे TV, फ्रिज और स्मार्टफोन्स
ये दोनों ही वेरिएंट्स 10 हजार रुपये से कम कीमत में आता है. Samsung Galaxy F14 5G को आप Flipkart, Amazon और दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इस फोन के साथ सैमसंग Spotify Premium का तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है.
Samsung Galaxy F14 5G में 6.6-inch का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन Full HD+ रेज्योलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. स्मार्टफोन Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 FE पर 21 हजार रुपये का डिस्काउंट, Flipkart Sale में है ऑफर
इस डिवाइस को आप 4GB RAM + 128GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है. स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड OneUI Core 5.1 पर काम करता है. फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है.
इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.