Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपना अफोर्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy F14 लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन Full HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी ने इस फोन को दो यूनिक कलर में लॉन्च किया है.
कंपनी ने इस फोन को 10 हजार रुपये से कम बजट में लॉन्च किया है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. डिवाइस दमदार बैटरी के साथ आता है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसमें 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मिलता है. इस वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन को आप Flipkart और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे. ये फोन ऑफलाइन भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip 6 कैसे सबसे बेहतर AI फ्लिप स्मार्टफोन, देखें Review
Samsung Galaxy F14 में 6.7-inch का IPS LCD Full HD+ डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आता है. हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 पर काम करता है.
फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज में लॉन्च हुआ है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 2MP का डेप्श सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 6 Review: AI फीचर्स से लैस है ये फोन, कैसा है ओवरऑल परफॉर्मेंस?
ध्यान रहे कि ये फोन 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको 5G कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी. फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है. इसमें Bluetooth 5.1 और GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये फोन Galaxy F14 5G का सस्ता और 4G वेरिएंट है. स्मार्टफोन मूनलाइट सिल्वर और पेपरमिंट ग्रीन कलर में आता है.