scorecardresearch
 

Samsung Galaxy F15 5G का Airtel एडिशन लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा 5G फोन

Samsung Galaxy F15 5G Airtel Edition Price: सैमसंग ने एयरटेल के साथ पार्टनरशिप में फोन लॉन्च किया है. कंपनी ने Galaxy F15 5G का एयरटेल एडिशन लॉन्च किया है, जिसे आप Flipkart से खरीद सकेंगे. ये फोन दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें बड़ी बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy F15 का एयरटेल एडिशन हुआ लॉन्च
Samsung Galaxy F15 का एयरटेल एडिशन हुआ लॉन्च

Samsung Galaxy F15 5G को आप आकर्षक ऑफर पर खरीद सकते हैं. इस फोन को कंपनी ने मार्च में लॉन्च किया था. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है. अब कंपनी ने इसका एयरटेल एडिशन लॉन्च किया है. इसे Airtel के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है. 

Advertisement

इसका मतलब है कि ये फोन Airtel 5G के साथ लॉक्ड होगा. इस कोलैबोरेशन की वजह से आप Samsung Galaxy F15 5G को सस्ते में खरीद पाएंगे. इस पर कंपनी एडिशनल बेनिफिट्स भी दे रही है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स. 

कितनी है कीमत? 

Samsung Galaxy F15 5G Airtel Edition की कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है. इस फोन को आप Flipkart से खरीद सकते हैं. ये हैंडसेट तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. बता दें कि स्टैंडर्ड Samsung Galaxy F15 5G की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है, जो 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. 

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Samsung का नया QLED 4K TV

वहीं इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,499 रुपये का है. Galaxy F15 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,999 रुपये है. इस पर एडिशनल 7 परसेंट (750 रुपये तक) का डिस्काउंट मिल रहा है. ध्यान रहे कि ये फोन 18 महीने के लिए Airtel SIM के लिए लॉक रहेगा. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Samsung Galaxy F15 5G में 6.5-inch का sAMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. हैंडसेट MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 128GB का स्टोरेज मिलता है, जिसे 1TB तक माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 6 और Flip 6 की डिटेल्स लीक, सामने आई पहली तस्वीर

ये फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है. इसमें 50MP के प्राइमरी लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. डिवाइस 3.5mm के ऑडियो जैक और सिंगल स्पीकर के साथ आता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement