Samsung भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Samsung Galaxy F15 5G है. इस लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने खुद कंफर्म की है. अपकमिंग स्मार्टफोन मिड रेंज हैंडसेट होगा. यह स्मार्टफोन sAMOLED डिस्प्ले और 6,000mAh की बैटरी के साथ दस्तक देगा. आइए इसके फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
सैमसंग के प्रोफाइल में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद है और अब इसमें Samsung Galaxy F15 5G का नाम जुड़ने जा रहा है. कंपनी ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है. साथ ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में भी डिटेल्स शेयर की है..
ऑफिशियल टीजर देखें, तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, LED Flash लाइट के साथ आता है. यह हैंडसेट Flipkart पर उपलब्ध होगा. इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6100+ SoC का इस्तेमाल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A34 5G हुआ सस्ता, मिल रहा कई हजार का डिस्काउंट, जानिए ऑफर
Samsung Galaxy F15 को लेकर कंपनी पहले ही टीज कर चुकी है कि यह 15,000 रुपये से कम कीमत में आने वाला पहला Super AMOLED डिस्प्ले वाला फोन होगा. इस हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें फास्ट चार्जर दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Buds FE पर बंपर डिस्काउंट, आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं आप
GeekBench पर यह स्मार्टफोन नजर आया था, जहां से कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चलता है. यह डिवाइस 4GB RAM और
Android 14 OS बेस्ड One UI पर काम करेगा. आने वाले दिनों में कंपनी की तरफ से इसके कुछ और स्पेसिफिकेशन पर से पर्दा उठाया जा सकता है.