scorecardresearch
 

Samsung Galaxy F15 5G का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, मिल रहा इतने रुपये का डिस्काउंट

Samsung Galaxy F15 5G Price in India: सैमसंग ने Galaxy F15 5G का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का लेटेस्ट वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है. स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy F15 5G का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च.
Samsung Galaxy F15 5G का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च.

Samsung ने अपने बजट 5G फोन का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. Samsung Galaxy F15 5G को कंपनी ने इस साल मार्च में लॉन्च किया था. उस वक्त कंपनी ने इस फोन को 4GB और 6GB RAM वेरिएंट लॉन्च किया था. अब ब्रांड इसका 8GB RAM वेरिएंट लेकर आया है. हैंडसेट में MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया गया है. 

Advertisement

स्मार्टफोन Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Samsung Galaxy F15 5G की कीमत 

सैमसंग का ये फोन अब तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके नए वेरिएंट में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलता है. इसकी कीमत 15,999 रुपये है. वहीं फोन का 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था. 

यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किए दमदार AI Smart TV, इतने रुपये है कीमत, जानिए डिटेल्स

स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है. आप 1000 रुपये की बचत कर सकते हैं. हैंडसेट ऐश ब्लैक, ग्रोवी वॉलेट और जैज ग्रीन में आता है. Galaxy F15 5G को आप Flipkart और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Samsung Galaxy F15 5G में 6.5-inch का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A34 की कीमत हुई कम

इसमें Android 14 पर बेस्ड OneUI 5.0 मिलता है. स्मार्टफोन 50MP के मेन लेंस वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 5MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का तीसरा लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, GPS, और USB टाइप-सी कनेक्टिविटी के साथ आता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement