Samsung भारत में नया स्मार्टफोन ला रहा है, जिसका नाम Samsung Galaxy F15 5G होगा. 4 मार्च को इस हैंडसेट की लॉन्चिंग होगी, लेकिन उससे पहले ही कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. इस हैंडसेट की सेल Flipkart पर होगी. इस फोन में 6000mAh की बैटरी समेत कई अच्छे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
Samsung की तरफ से Flipkart पर Galaxy F15 का बैनर जारी किया है. इस पर “Rs 11,xxx,” डिटेल्स लिस्टेड है, उससे पता चलता है कि यह कीमत 11 हजार रुपये हो सकती है. हालांकि इस कीमत में शुरुआती वेरिएंट मिलेगा या फिर ये कीमत किसी बैंक ऑफर के बाद मिलेगी, उसको लेकर डिटेल्स नहीं मिली है. ना ही कंपनी ने अभी तक कंफर्म किया है.
Samsung Galaxy F15 5G की भारत में लॉन्चिंग 4 मार्च को होगी. इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. यह जानकारी पहले ही दे चुकी है. यह F Series स्मार्टफोन का पहला होगा, जिसको चार साल तक एंड्रॉयड अपग्रेड्स मिलेंगे. इसके अलावा 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: MWC 2024: Samsung Galaxy Ring हुई पेश, सिंगल चार्ज में 9 दिन चलेगी, यहां जानें कब होगी लॉन्च?
Samsung की तरफ से पहले ही कंफर्म किया जा चुका है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. इसमें वॉटरड्रॉप नॉच और 6000mAh की बैटरी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A34 5G हुआ सस्ता, मिल रहा कई हजार का डिस्काउंट, जानिए ऑफर
कई मीडिया रिपोर्ट्स में टिप्स्टर का हवाला देकर कीमत की जानकारी दी थी. उसमें Samsung Galaxy F15 5G की शुरुआती कीमत 13.499 रुपये बताई है, जबकि सैमसंग की तरफ से टीज की गई कीमत से अलग है.