scorecardresearch
 

Samsung Galaxy F34 5G भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा 50MP कैमरा, दो दिन तक चलेगी बैटरी

Samsung Galaxy F34 5G Price in India: सैमसंग ने अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो बड़ी बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने इस फोन को बजट 5G स्मार्टफोन्स की रेंज में लॉन्च किया है. फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है और इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy F34 5G हुआ भारत में लॉन्च
Samsung Galaxy F34 5G हुआ भारत में लॉन्च

Samsung ने अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy F34 5G कंपनी की F-सीरीज का हिस्सा है, जिसमें आपको बेहतरीन कैमरा के साथ दमदार बैटरी मिलती है. ब्रांड का ये फोन दो दिनों की बैटरी लाइफ और 20 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर आता है. 

Advertisement

इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है. फोन AMOLED डिस्प्ले, 50MP के कैमरा और लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन के साथ आता है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy F34 5G की कीमत और इसके खास फीचर्स. 

Samsung Galaxy F34 5G की कीमत 

सैमसंग ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये की कीमत पर आता है. वहीं फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है.

Samsung Galaxy F34 5G को आप ब्लैक और ग्रीन दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन Flipkart, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Samsung Galaxy F34 5G में 6.5-inch का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. ये पैनल 1000 Nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. Galaxy F34 5G में Exynos 1280 प्रोसेसर मिलता है. 

Advertisement

डिवाइस 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. स्टोरेज को एक्सपैंड करने के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया गया है. हैंडसेट में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.2 और NFC सपोर्ट मिलता है. 

Advertisement
Advertisement