Samsung Galaxy F55 5G को भारत में 17 मई को लॉन्च होने जा रहा है. इस लॉन्चिंग की जानकारी खुद कंपनी ने शेयर की है. इस स्मार्टफोन में स्लीक डिजाइन और वीगन लेदर का इस्तेमाल किया जाएगा और सिलाई का पैटर्न भी मिलेगा. कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है.
Samsung India ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके जानकारी दी है.पोस्ट में सैमसंग ने बताया कि यह फोन Apricot Crush और Raisin Black कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा. यह 17 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 2X999 रुपये बताई है, अब यह कीमत वास्तव में क्या होगी, उसकी डिटेल्स नहीं दी है.
Samsung Galaxy F55 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. कंपनी ने अपनी पोस्ट में दो फोन को पोस्ट किया है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिखाया है. इस स्मार्टफोन को Flipkart, Samsung.com और चुनिंदा स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.
Samsung Galaxy F55 5G को लेकर लीक्स रिपोर्ट्स में कई दावे सामने आए हैं. इस फोन में 50MP का रियर और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें 6.7-inch full-HD+ Super AMOLED Plus डिस्प्ले दिया जा सकता है.
सैमसंग का यह फोन Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट के साथ आ सकता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी और 45W का फास्ट वायर चार्जर दिया है. अभी इस स्मार्टफोन के बहुत से फीचर्स से पर्दा उठना बाकी है. आने वाले दिनों में इसके और स्पेसिफिकेशन को रिवील किया जाएगा. बताते चलें कि वीगन लेदर के साथ Realme समेत कई चीनी कंपनियां अपने हैंडसेट लॉन्च कर चुकी हैं. रियलमी ने वीगन लेदर डिजाइन के साथ बीते साल कई हैंडसेट को लॉन्च किया था.