scorecardresearch
 

Samsung Galaxy M16 और M06 इस दिन होंगे लॉन्च, सस्ते में मिलेंगे 5G फोन्स

Samsung Galaxy M16 5G Launch Date: सैमसंग कम बजट में दो नए 5G फोन्स को लॉन्च करने वाला है. दोनों ही स्मार्टफोन्स दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होंगे. हम बात कर रहे हैं Galaxy M16 और Galaxy M06 फोन की, जो 50MP कैमरा, Android 15 और कई साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ लॉन्च हो सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy M16
Samsung Galaxy M16

Samsung जल्द ही अपने कई नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है. कंपनी अपनी M-सीरीज और A-सीरीज में दो फोन्स को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने Samsung Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी पिछले कुछ दिनों से इन स्मार्टफोन्स को टीज कर रही थी. 

Advertisement

ब्रांड की M-सीरीज के फोन्स ऐमेजॉन पर एक्सक्लूसिव बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. कंपनी ने इसकी माइक्रोसाइट को भी लाइव कर दिया है. ये दोनों ही फोन्स Galaxy M15 और Galaxy M05 फोन्स के सक्सेसर होंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

कब लॉन्च होंगे दोनों स्मार्टफोन्स? 

Samsung Galaxy M16 और Galaxy M06 को कंपनी इस महीने की 27 तारीख यानी 27 फरवरी को लॉन्च करेगी. ये दोनों फोन्स दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे. इनकी माइक्रोसाइट को Amazon पर लाइव कर दिया गया है. कंपनी ने इन फोन्स का टीजर भी शेयर किया था, जिसमें इनकी पहली झलक दिख रही है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 जल्द होंगे लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

तस्वीर में दिख रहा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला फोन Galaxy M16 होगा. वहीं डुअल रियर कैमरा सेटअप वाला हैंडसेट Galaxy M06 है. दोनों ही स्मार्टफोन्स 5G सपोर्ट के साथ आएंगे. Galaxy M06 के फीचर्स हाल में लॉन्च हुए Galaxy A06 और Galaxy F06 से मिलते जुलते होंगे. 

Advertisement

क्या कुछ हो सकता है खास? 

दोनों ही स्मार्टफोन्स को BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है. फोन्स के सपोर्ट पेज से साफ है कि Galaxy M06 को कंपनी 4GB RAM ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. ये कंपनी का बेस मॉडल होगा. कंपनी बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज दे सकती है. फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएंगे. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F06 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, 10 हजार रुपये से भी कम होगी कीमत

ब्रांड दोनों ही स्मार्टफोन्स में Android 15 पर बेस्ड One UI 7 दे सकती है. इसके अलावा Galaxy M06 5G में कंपनी MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दे सकती है. फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ध्यान रहे कि Galaxy M15 5G और Galaxy M05 को कंपनी ने क्रमशः 12,999 रुपये और 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement