scorecardresearch
 

10 सितंबर को लॉन्च होगा Samsung का 7,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफ़ोन

Samsung Galaxy M51 भारत में 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 7,000 mAh की बैटरी दी जाएगी.

Advertisement
X
Galaxy M51
Galaxy M51
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Galaxy M51 को भारत में 10 सितंबर को पेश किया जाएगा.
  • इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए जाएंगे
  • भारत में Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन पॉपुलर हैं.

सैमसंग भारत में एक नया बैटरी सेंट्रिक स्मार्टफ़ोन Galaxy M51 लॉन्च करने की तैयारी में है. Galaxy M51 में 7,000mAh की बैटरी दी गई है और इसे भारत में 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

सैमसंग के मुताबिक़ इसे 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसका टीज़र जारी कर दिया है. डिस्प्ले में पंचहोल दिया गया है.

Samsung Galaxy M51 के लिए ऐमेजॉन इंडिया पर माइक्रोसाइट तैयार है जहां इसके बारे में जानकारी दी गई है. इस फ़ोन का रियर डिज़ाइन दूसरे Galaxy M सीरीज़ जैसा ही है.

Galaxy M51 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 6.7 इंच की फ़ुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और यहां Infinity O पैनल दिया गया है.

इस स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snadpdragon 730 प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ 6GB रैम है. इंटर्नल स्टोरेज 128GB तक है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं.

इस स्मार्टफ़ोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेमागिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है. 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फ़ी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement