scorecardresearch
 

Samsung Galaxy M55 5G और Galaxy M15 5G भारत में लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स

Samsung ने भारत में अपने दो 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इनके नाम Samsung Galaxy M55 5G और Samsung Galaxy M15 5G हैं. दोनों ही हैंडसेट में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. जहां Galaxy M55 5G एक मिड रेंज फोन है, वहीं Galaxy M15 5G एक बजट फोन है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy M55 5G भारत में लॉन्च.
Samsung Galaxy M55 5G भारत में लॉन्च.

Samsung ने भारत में 2 नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इन हैंडसेट के नाम Samsung Galaxy M55 5G और  Samsung Galaxy M15 5G हैं. जहां Galaxy M55 5G एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, वहीं Galaxy M15 5G एक बजट मोबाइल है. इन दोनों हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. आइए इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

Samsung Galaxy M55 5G की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है. वहीं Samsung Galaxy M15 5G की कीमत 12,999 रुपये है. Samsung Galaxy M55 5G हैंडसेट खरीदने पर सभी बैंक के कार्ड पर 2 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. Samsung Galaxy M15 5G को खरीदने पर HDFC Bank के कार्ड पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ये दोनों हैंडसेट Amazon पर सेल के लिए मौजूद हैं. 

Samsung Galaxy M55 5G और Galaxy M15 5G की कीमत

फोन का नाम वेरिएंट  कीमत 
Galaxy M55 5G 8GB+128GB 26,999
Galaxy M55 5G 8GB+256GB 29,999
Galaxy M55 5G 12GB+256GB 32,999
Galaxy M15 5G 4GB+128GB 12,999
Galaxy M15 5G 6GB+128GB 14,499

 

Samsung Galaxy M55 5G के स्पेसिफिकेशन 

Samsung Galaxy M55 5G में 6.7-inch sAMOLED डिस्प्ले और Full HD+ रेजोल्युशन दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स है. इसमें 1000 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. सेंटर में पंच होल दिया है. 

Advertisement

सैमसंग का यह हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Adreno 644 GPU के साथ आता है. इसमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट दिए गए हैं. 

यह Android 14 बेस्ड OneUI 6 पर काम करता है. कंपनी का दावा है कि इसमें 4 Android वर्जन अपग्रेड मिलेंगे और 5 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. इसमें 5,000mAh की बैटरी और 45W का फास्ट चार्जर दिया है. 

Samsung Galaxy M55 5G का कैमरा सेटअप 

Samsung Galaxy M55 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 50MP का है. 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है. इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A15 की कीमत में भारी कटौती, मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी

Samsung Galaxy M15 5G के स्पेसिफिकेशन 

Samsung Galaxy M15 5G में 6.5-inch sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Full HD+ रेजोल्युशन मिलेगा. यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें 800nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. 

Samsung Galaxy M15 5G में MediaTek Dimensity 6100+ के साथ Mali G57 GPU का इस्तेमाल किया है. इसके साथ 4GB / 6GB रैम मिलेगी. इसमें 128Gb की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. यह हैंडसेट 6,000mAh की बैटरी और 25W के फास्ट चार्जर के साथ आता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung लाया नए प्रोडक्ट और Bespoke AI, स्मार्ट फ्रिज में है बड़ी स्क्रीन, बिजली का बिल हो जाएगा कम

Samsung Galaxy M15 5G का कैमरा 

Samsung Galaxy M15 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है. 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और 2MP का मैक्रो सेंसर है. 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement