scorecardresearch
 

Samsung Galaxy M55s 5G भारत में लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स और इतने हजार का डिस्काउंट

Samsung Galaxy M55s 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जो कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है. यह थ्रीन टोन्ड बैक पैनल के साथ आता है. इसमें यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. बैंक ऑफर के तहत 2 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy M55s 5G भारत में लॉन्च.
Samsung Galaxy M55s 5G भारत में लॉन्च.

Samsung ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Samsung Galaxy M55s 5G है. यह हैंससेट Samsung Galaxy M55 5G का अपग्रेड वेरिएंट है. यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसमें  OIS इनेबल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें थ्रीन टोन्ड बैक पैनल मिलता है. इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया है. 

Advertisement

Samsung Galaxy M55s 5G की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है. इस कीमत में 8GB+128GB वेरिएंट मिलेगा. यह कुल तीन स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा. इस हैंडसेट Amazon, Samsung.in और Samsung Exclusive Stores और अन्य रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे. इसकी पहली सेल 26 सितंबर से शुरू होगी. 

कितने का मिल रहा डिस्काउंट 

Samsung Galaxy M55s 5G पर लॉन्च ऑफर को भी लिस्टेड किया है. इस पर इंस्टैंट डिस्काउंट 2 हजार रुपये का मिल रहा है, जिसके लिए SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है. यह फोन दो कलर वेरिएंट Thunder Black और Coral Green में मिलेगा. 

Samsung Galaxy M55s 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy M55s 5G में 6.7-inch AMOLED डिस्प्ले है. इसमें Full HD+ रेजोल्युशन,  120Hz Refresh Rate और 1000 nits पीक ब्राइटनेस मिलेगी. इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 और Adreno 644 GPU दिया है. इसके साथ 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB वेरिएंट मिलते हैं. यहां माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung का बंपर ऑफर, आधे दाम में मिल रहे फोन, देखें लिस्ट

Samsung Galaxy M55s 5G का कैमरा सेटअप 

Samsung Galaxy M55s 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है. सेकेंडरी कैमरा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. तीसरा कैमरा मैक्रो लेंस है, जो 2MP का है.  सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया है . 

यह भी पढ़ें: आधी कीमत में मिल रहा है Samsung का बड़ा Smart TV, Flipkart पर बंपर ऑफर

Samsung Galaxy M55s 5G  की बैटरी 

Samsung Galaxy M55s 5G  में  5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45W का वायर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. इसमें डुअल सिम सपोर्ट, WiFi 6, Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया है. यह मोबाइल इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और Samsung Knox Vault के साथ आता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement