scorecardresearch
 

Samsung Galaxy Ring भारत में लॉन्च, नींद से दिल की धड़कन तक का रखेगी हिसाब, इतनी है कीमत

Samsung Galaxy Ring Price in India: सैमसंग ने भारत में अपनी स्मार्ट रिंग को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इसमें आपको अलग-अलग साइज का ऑप्शन मिलेगा, जिसके लिए कंपनी अलग से एक किट ऑफर कर रही है. ये रिंग Galaxy AI के साथ आती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy Ring भारत में लॉन्च
Samsung Galaxy Ring भारत में लॉन्च

Samsung ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी स्मार्ट रिंग को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही Galaxy Ring की प्रीबुकिंग शुरू की थी. ये कंपनी की पहली स्मार्ट रिंग है और इसका प्रमुख फीचर Galaxy AI का सपोर्ट है. इसमें आपको हेल्थ और फिटनेस मॉनिटरिंग के तमाम फीचर्स मिलेंगे. 

Advertisement

Galaxy Ring 24/7 आपकी हेल्थ और फिटनेस को ट्रैक कर सकती है, जो बहुत से लोगों के लिए स्मार्टवॉच के साथ संभव नहीं होता है. दरअसल, लोग हर वक्त स्मार्टवॉच पहनकर नहीं रह सकते हैं, लेकिन रिंग को हमेशा पहना जा सकता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Samsung Galaxy Ring  की कीमत 

कंपनी ने इस स्मार्ट रिंग को तीन कलर ऑप्शन- टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम गोल्ड में लॉन्च किया है. Samsung Galaxy Ring की कीमत 38,999 रुपये है. इसे आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, चुनिंदा रिटेल स्टोर, Amazon और Flipkart से खरीद सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: Flipkart पर नई सेल शुरू, iPhone से Samsung फोन्स तक पर है डिस्काउंट

बता दें कि रिंग के साइज को लेकर सैमसंग ने कुछ खास तैयारी की है. सैमसंग यूजर्स को एक साइजिंग किट देगी, जिसकी मदद से यूजर्स अपना फाइनल साइज तय कर पाएंगे. इसके बाद आपको उस फाइनल साइज की रिंग ऑर्डर करनी होगी और अपना पर्चेज पूरा करना होगा. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Samsung Galaxy Ring को कंपनी ने गैलेक्सी AI के साथ लॉन्च किया है. इसमें कई सारे AI फीचर्स मिलते हैं. यूजर्स इसकी मदद से डीप स्लीप एनालिसिस, एक्टिविटी मॉनिटरिंग, स्मार्ट सजेशन और दूसरे फीचर्स को ट्राई कर पाएंगे. सैमसंग ने ये भी साफ किया है कि Samsung Galaxy Ring सभी मौजूदा फीचर्स को बिना किसी सब्सक्रिप्शन के ऑफर करती रहेगी. 

यह भी पढ़ें: Flipkart Sale में डिस्काउंट, सस्ते में मिल रहा Samsung Galaxy S23 5G

कुछ ब्रांड्स रिंग की कीमत के साथ ही सालाना सब्सक्रिप्शन लेते हैं, जिसके बाद सभी फीचर्स का एक्सेस यूजर्स को देते हैं. Samsung Galaxy Ring में स्लीप एनालिसिस और स्लीप स्कोर, स्नोरिंग डेटा, टेम्परेचर और दूसरे मैट्रिक्स मिलेंगे, जिसके आधार पर यूजर्स अपनी नींद को बेहतर कर पाएंगे. 

AI पावर्ड फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy Ring में एनर्जी स्कोर मिलता है, जो फिजिकल और मेंटल हेल्थ कंडीशन को मॉनिटर करता है. ये मॉनिटरिंग स्लीप, डेली एक्टिविटी, हार्ट रेट और दूसरे मैट्रिक्स के आधार पर होती है. Galaxy Ring को आप बेहतर डेटा एनालिसिस और एकुरेसी के लिए Galaxy Watch के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement