Samsung जल्द ही अपने Fold और Flip फोन्स को लॉन्च करने वाला है. वैसे कंपनी ने इसकी आधिकारिक तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इससे जुड़ी लीक रिपोर्ट्स लगातार आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस डिवाइस को जुलाई की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है.
अब Samsung Galaxy Unpacked इवेंट से जुड़ी नई डिटेल्स सामने आई हैं. कंपनी इस इवेंट में Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 के साथ Galaxy Ring को भी लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले इस रिंग की कीमत सामने आई हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
टिप्स्टर की मानें, तो Galaxy Ring की कीमत भारत में काफी ज्यादा होगी. यहां तक की ब्रांड इसे मंथली सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च कर सकता है. टिप्स्टर योगेश ब्रार की मानें तो Samsung Galaxy Ring की कीमत भारत में 35 हजार रुपये हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip 5 पर बंपर ऑफर, Amazon पर मिल रहा 34 हजार का डिस्काउंट
वहीं अमेरिका में इसकी कीमत 300 डॉलर से 350 डॉलर के बीच हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये डिवाइस मंथली सब्सक्रिप्शन के साथ आएगा. इसका सब्सक्रिप्शन 10 डॉलर (लगभग 830 रुपये) हो सकता है. इसका सीधा मुकाबला Oura Ring से होगा, जिसकी कीमत 299 डॉलर से शुरू होकर 549 डॉलर तक जाती है.
इसके अलावा ब्रांड सब्सक्रिप्शन फीस भी चार्ज करता है, जिसका एक साल का सब्सक्रिप्शन 71.88 डॉलर का आता है. इस सब्सक्रिप्शन में आपको रिंग के सभी फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा अमेरिकी मार्केट में कई दूसरे ऑप्शन भी हैं. RingConn Smart Ring या Evie Ring भी इसी बजट में आती है.
यह भी पढ़ें: Samsung का बड़ा ऐलान, साल में 2 बार रिपेयर करा सकेंगे खराब फोन
इनकी कीमत क्रमशः 259 डॉलर और 269 डॉलर से शुरू होती है. इन रिंग्स के साथ आपको कोई मंथली सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होता है. हालांकि, इनमें से कोई भी ऑप्शन भारत में उपलब्ध नहीं है. भारत में Boat और Noise की रिंग उपलब्ध हैं, जो लगभग 10 हजार रुपये की कीमत पर आती हैं.
इस रिंग के बारे में फिलहाल कुछ भी कन्फर्म नहीं है. Galaxy Ring में हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग का फीचर मिल सकता है. रिंग में SpO2, हार्ट रेट, स्लीप और दूसरे फीचर्स मिलेंगे. कंपनी इसे 9 अलग-अलग साइज में लॉन्च कर सकती है. ये डिवाइस Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी के साथ आता है.