MWC 2024 की शुरुआत के साथ ही Samsung ने अपनी रिंग को पेश कर दिया है. इस रिंग का नाम Samsung Galaxy Ring है. हालांकि कंपनी ने फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइसिंग की डिटेल्स नहीं दी. हालांकि कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है.
MWC 2024 एक टेक इवेंट है. इस दौरान दुनियाभर के कई ब्रांड आते हैं और अपने-अपने प्रोडक्ट को पेश करते हैं. यहां Lenovo ने अपना ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले वाला लैपटॉप लॉन्च किया है. इस लैपटॉप की स्क्रीन के आर-पार देखा जा सकता है. साथ ही इसमें कीबोर्ड वाला पैनल भी एक डिस्प्ले है, जिसपर Keys को लेजर द्वारा प्रोजेक्ट किया जाता है. इसे स्केचपैड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
दोबारा Samsung Galaxy Ring पर लौटते हैं. Samsung Galaxy Ring यूजर्स के हार्ट रेट को ट्रैक कर सकेंगी. साथ ही यह Respiratory Rate की भी जानकारी देती है. इस रिंग की मदद से यूजर्स अपनी स्लीप को मॉनिटर कर सकते हैं और देख सकते हैं कि उन्होंने अच्छे से नींद कंप्लीट की है या नहीं.
Samsung की यह रिंग आपको Vitality Score देगी, जिसके लिए यह फिजिकल और मेंटल रेडीनेस को देखेगी और प्रोडक्टविटी को चेक करेगी. ये डेटा आप Samsung Health App के जरिए देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें: 'स्मार्टफोन जॉम्बी' से सावधान, बेंगलुरू में लगा साइनबोर्ड, जानिए क्यों हो रहा वायरल?
Gsmarena की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग की यह स्मार्ट रिंग इस साल के दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने ऑफिशियली टाइम लाइन या लॉन्च डेट का जिक्र नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान, स्मार्टफोन यूजर्स करें ये काम, ऑटोमैटिक हो जाएंगी ब्लॉक
साउथ कोरियन पब्लिकेशन FNNews ने कुछ बैटरी डिटेल्स को शेयर किया है. Galaxy Ring में 5-9 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी. यह रिंग US Size 5-13 नंबर में आएगी. बड़े साइज में लार्ज बैटरी सेल्स का इस्तेमाल किया है. ऐसे छोटी साइज की रिंग में बैटरी बैकअप कम मिलेगा.