साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी कंपनी Samsung के अगले फ़्लैगशिप सीरीज़ Galaxy S21 का टीज़र लीक हुआ है. हाल ही में Galaxy S21 की तस्वीरें लीक हुई थीं जिसमें बिल्कुल अलग तरह का कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है.
Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra के टीजर वीडियोज लीक हुए हैं. इनमें सैमसंग के नए फ़्लैगशिप का डिज़ाइन देखा जा सकता है. यहाँ से इसमें दिए जाने वाले हार्डवेयर का भी अंदाज़ा आराम से लगाया जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ Samsung Galaxy S21 सीरीज़ को कंपनी 14 जनवरी 2021 को लॉन्च करने की तैयारी में है. टिप्स्टर Max Weinbach मे अपने ट्विटर हैंडल से Galaxy 21 का वीडियो टीजर पोस्ट किया है.
दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो टीज़र सैमसंग का है जिसे कंपनी रीटेल लॉन्च के दौरान पेश करने वाली थी. लेकिन ये अब लॉन्च के पहले ही लीक हो चुका है.
तीन अलग अलग वीडियो टीज़र में Samsung Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra दिखाए गए हैं. इनमें Galaxy S21 और Galaxy S21+ का डिज़ाइन एक तरह का ही लग रहा है, लेकिन Galaxy S21 Ultra इन दोनों से थोड़ा अलग है.
The design of the Samsung Galaxy S21 series is exciting! pic.twitter.com/72ZVYBEsBx
— Ice universe (@UniverseIce) December 9, 2020
Galaxy S21 Ultra में लेजर ऑटोफोकस दिया जाएगा और इसके लिए यहाँ पर एक सेंसर देखा जा सकता है. कैमरा सेटअप में यहाँ एक लेंस ज़्यादा है.
Galaxy S21 Ultra की स्क्रीन कर्व्ड की बजाए, फ़्लैट होगी. इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और पेरिस्कोप लेंस दिया जाएगा. इसमें टेलीफ़ोटो लेंस भी यूज किया जाएगा.
Galaxy S21 सीरीज़ में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जाएगा. हालांकि कंपनी भारत में Exynos प्रोसेसर के साथ ही अपना फ़्लैगशिप लॉन्च करती है. इस बार भी ये देखना होगा कि कंपनी Qualcomm वर्जन यहां लाती है या नहीं.
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES2021) के दौरान कंपनी 11 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस आयोजित करेगी. इस दौरान क्या Galaxy S21 सीरीज़ पेश किया जाएगा या फिर इसे 14 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा फ़िलहाल साफ़ नहीं है.