scorecardresearch
 

Samsung के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन का नया वैरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए खासियत

Samsung Galaxy S22 Ultra के नए वैरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है. Samsung Galaxy S22 Ultra के इस नए वैरिएंट की कीमत भी पिछले वैरिएंट जितनी ही रखी गई है.

Advertisement
X
S22 Ultra
S22 Ultra
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Galaxy S22 Ultra है फ्लैगशिप फोन
  • इस फोन की कीमत 1,09,999 रुपये है

Samsung Galaxy S22 Ultra को हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किया था. ये कंपनी का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है. अब Samsung Galaxy S22 Ultra के खास वैरिएंट को भी लॉन्च किया गया है. Samsung का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन ग्रीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध हो गया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि Samsung Galaxy S22 सीरीज में Samsung Galaxy S22, Samsung Galaxy S22 + और Samsung Galaxy S22 Ultra मॉडल्स शामिल हैं. लॉन्च के समय Galaxy S22 Ultra के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को Burgundy, Phantom Black और Phantom White कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया था. 

अब कस्मटर्स इसे नए कलर ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं. Samsung Galaxy S22 Ultra का ग्रीन कलर ऑप्शन केवल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इसकी कीमत दूसरे मॉडल की तरह 1,09,999 रुपये रखी गई है. 

ये भी पढ़ें:- OnePlus Nord 2 में एक बार फिर से लगी आग, गंभीर आरोप लगाने के बाद यूजर ने डिलीट किए ट्वीट्स

नए ग्रीन कलर ऑप्शन को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है. इसे खबर लिखे जाने तक Amazon पर लिस्ट नहीं किया गया था. Galaxy S22 Ultra खरीदने वाले कस्टमर्स 26,999 रुपये की कीमत वाली Galaxy Watch 4 स्मार्टवॉच को केवल 2999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

Samsung Galaxy Note सीरीज कस्टमर्स को 12,000 रुपये का अपग्रेड बोनस भी दिया जाएगा. जबकि Galaxy S सीरीज, Galaxy Z Fold सीरीज और Galaxy Z Flip सीरीज कस्टमर्स को 8,000 रुपये का अपग्रेड बोनस दिया जाएगा. 

दूसरे डिवाइस होल्डर को 5,000 रुपये का अपग्रेड बोनस दिया जाएगा. वैसे कस्टमर्स जो Galaxy S22 सीरीज को Samsung Finance+ या HDFC Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदेंगे उन्हें 5,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement