scorecardresearch
 

Samsung ने टीज किया Galaxy S23 FE 5G, जल्द होगा भारत में लॉन्च, Amazon पर होगी सेल

Samsung Galaxy S23 FE 5G Launch: सैमसंग ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज कर दिया है, जो मिड रेंज फ्लैगशिप डिवाइस होगा. इस फोन को कंपनी दो प्रोसेसर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. इसमें आपको 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास हो सकता है और ये कब तक लॉन्च होगा.

Advertisement
X
Samsung ने टीज किया अपना नया स्मार्टफोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Samsung ने टीज किया अपना नया स्मार्टफोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सैमसंग जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जो FE सीरीज का हिस्सा होगा. कंपनी ने Samsung Galaxy S23 FE 5G का टीजर जारी किया है. ये स्मार्टफोन जल्द ही भारत में आने वाला है. इसकी सेल Amazon India पर होगी. कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो ये Samsung Galaxy S23 का ही बदला हुआ वेरिएंट होगा. अपकमिंग स्मार्टफोन में Exynos 2200 प्रोसेसर मिल सकता है. वहीं Galaxy S23 FE 5G के अमेरिकी वेरिएंट को कंपनी Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है. 

कंपनी ने आधिकारिक रूप से Samsung Galaxy S23 FE 5G को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टीज किया है. कंपनी ने इसे 'The new epic coming soon' टैगलाइन के साथ टीज किया है. टीजर ईमेज में साफ दिख रहा है कि स्मार्टफोन के रियर साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. 

सैमसंग ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट और मुख्य फीचर्स का ऐलान नहीं किया है. Amazon ने इस स्मार्टफोन का टीजर पेज लाइव कर दिया है, जो भारत में Samsung Galaxy S23 FE 5G के लॉन्च को कन्फर्म करता है. लीक रिपोर्ट्स में ये फोन लंबे समय से चर्चा में है और इसके स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं. 

Advertisement

मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स

रिपोर्ट्स की मानें तो, इस फोन में 6.4-inch की Dynamic AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट में Exynos 2200 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जबकि कुछ मार्केट में कंपनी इसे Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है. 

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy A54 5G का नया वेरिएंट लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh बैटरी

हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसका मेन लेंस 50MP का हो सकता है. इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइ़ड एंगल लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. वहीं फ्रंट में कंपनी 10MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. 

ये भी पढ़ें- खरीदना चाहते हैं एक फोल्डिंग फोन? तो नोट कर लें ये 5 बातें

इतनी होगी कीमत? 

कीमत की बात करें, तो ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हो सकता है. इसका बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ 54,999 रुपये में लॉन्च होगा. वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी 59,999 रुपये में लॉन्च कर सकती है. बता दें कि Galaxy S23 को कंपनी ने 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर इस साल फरवरी में लॉन्च किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement