scorecardresearch
 

Samsung ला रहा प्रीमियम सेगमेंट का सस्ता फोन, सामने आई कैमरा और बैटरी डिटेल्स

Samsung Galaxy S23 FE के ऑफिशियल लॉन्च से पहले इस मोबाइल से स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं. इस मोबाइल में बैक पैनल पर 50MP का कैमरा और 4500mAh की बैटरी दी गई है. सैमसंग ने जनवरी 2021 में Samsung Galaxy S21 FE को लॉन्च किया और उसके बाद Galaxy S22 FE को पेश नहीं किया. ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं और उनमें दावा किया कि इस सीरीज को बंद कर दिया है. लेकिन लेटेस्ट से अपकमिंग फोन का पता चलता है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S23 FE में होगा 50MP का कैमरा. (सांकेतिक फोटो)
Samsung Galaxy S23 FE में होगा 50MP का कैमरा. (सांकेतिक फोटो)

Samsung जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है, जिसका नाम Samsung Galaxy S23 FE होगा. यह फोन सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S23 का फैन एडिशन है. इस लेटेस्ट लीक्स से पता चलता है कि सैमसंग ने Galaxy Fan Edition series के फोन के खत्म नहीं किया है. 

Advertisement

सैमसंग ने जनवरी 2021 में Galaxy S21 FE को लॉन्च किया था और उसके बाद Galaxy S22 FE को पेश नहीं किया. ऐसे में कयास लगाए गए थे कि कंपनी ने अपने अफोर्डेबल स्मार्टफोन को डिसकंटीन्यू कर दिया है. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्टस से पता चलता है कि कंपनी Galaxy Fan Edition को जारी रखेगी. 

Samsung Galaxy S23 FE आया सामने 

सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के ऑफिशियल लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं. यह डिवाइस साउथ कोरिया की अथॉरिटी के सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. हालांकि इस सर्टिफिकेशन से किसी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिलती है. 

एक अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया है कि Samsung Galaxy S23 FE  का मॉडल नंबर SM-711B हो सकता है, जो एक यूरोपियन वेरिएंट हो सकता है. इस हैंडसेट में बैक पैनल पर आकर्षक कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का कैमरा मिलेगा. हालांकि अभी कंपनी ने इन फीचर्स को कंफर्म नहीं किया है. 

Advertisement

Samsung Galaxy S23 FE की बैटरी 

Samsung Galaxy S23 FE के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में  4500mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसके साथ कितने वाट का चार्जर का मिलेगा, उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अगस्त या सितंबर में पेश किया जा सकता है. इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट का खुलासा किया है.

 

Advertisement
Advertisement