Samsung जल्द ही एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है. ये फोन कंपनी के फैन एडिशन का हिस्सा हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy S23 FE का नया वेरिएंट कंपनी लॉन्च कर सकती है. वैसे ये फोन Samsung Exynos 2200 प्रोसेसर के साथ आता है. जबकि नया वेरिएंट Qualcomm चिपसेट के साथ भारत में आएगा.
कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है. हालांकि, ब्रांड ने स्मार्टफोन का नाम कन्फर्म नहीं किया है. जहां एक ओर यूजर्स को सैमसंग की अपकमिंग Galaxy S24 सीरीज का इंतजार है. वहीं कंपनी का इस फोन को टीज करना किसी सरप्राइज से कम नहीं है. आइए जानते हैं सैमसंग के अपकमिंग फोन की खास बातें.
Samsung Galaxy S23 FE के अपकमिंग एडिशन को Flipkart ऐप पर स्पॉट किया गया है. मोबाइल सेक्शन में अपकमिंग लॉन्च में Redmi Note 13 Pro+ और Vivo X100 सीरीज के साथ सैमसंग का एक नया प्रोडक्ट दिख रहा है. तस्वीर से कोई खास जानकारी नहीं मिल रही है, लेकिन ये तस्वीर अक्टूबर में लॉन्च हुए Galaxy S23 FE जैसी ही है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर कोई टीजर नहीं है. इस वजह से एक बार ये भी लग रहा है कि ये फ्लिपकार्ट की ओर से कोई गलती हो सकती है.
हाल में ही कंपनी ने Samsung Galaxy S21 FE एडिशन का क्वालकॉम वर्जन लॉन्च किया था. उम्मीद है कि कंपनी अब Galaxy S23 FE एडिशन का Qualcomm Snapgraon 8 Gen 1 वर्जन लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर या फिर नया स्टोरेज वेरिएंट मिल सकता है. भारत में ये स्मार्टफोन पहले से ही Samsung Exynos 2200 के साथ आता है.
ये भी पढ़ें- आधी कीमत पर मिल रहा Samsung Galaxy S22 5G, Flipkart Sale में बंपर डिस्काउंट
वैसे अमेरिकी बाजार में ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ भी लॉन्च किया है. उम्मीद है कि कंपनी भारत में इसे क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है. इसको कंपनी ने 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है.
वहीं इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 64,999 रुपये है. ये डिवाइस इस साल अक्टूबर में ही भारत में लॉन्च हुआ है. फोन में 6.4-inch का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है.
इसमें 50MP + 12MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 10MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.